Singrauli News : जिला अस्पताल को नववर्ष की शुरूआत के साथ मिलेगी कैंटीन की सौगात

Singrauli News : जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में लंबे समय से कैंटीन संचालित करने की मांग उठ रही है और ये बहुप्रतीक्षित मांग के पूर्ण होने की सौगात नववर्ष 2025 की शुरूआत के साथ मिलेगी। ये जानकारी दी है जिला अस्पताल के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र सिंह ने। अस्पताल परिसर में जहां पर कैंटीन का संचालन किया जाना है, वहां पर आवश्यक कामकाज तेजी से चल रहा है। शनिवार को उक्त कार्य का मुआयना सिविल सर्जन डॉ. सिंह ने किया। इस निरीक्षण दौरान मौके पर स्टोर प्रभारी राजेश पड़वार भी मौजूद थे, जिन्हें सिविल सर्जन ने कैंटीन संचालन से जुड़े आवश्यक कार्यों के संबंध में दिशा-निर्देश दिया।

Singrauli News : हत्याभियुक्त को हुई आजीवन कारावास! 44 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार