Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलाई में कक्षा 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। छात्रा द्वारा फांसी लगाये जाने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है। छात्रा के परिजनों ने बताया कि एक युवक ने सोशल मीडिया में छात्रा के साथ वाली फोटो वायरल कर दी, जिससे छात्रा काफी परेशान हो गई। फोटो वायरल होने के बाद ग्लानिवश छात्रा ने सुबह 6 बजे के करीब अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के परिजनों का कहना है कि छात्रा जब स्कूल आती-जाती थी तो युवक रास्ते में उसे आये दिन परेशान करता था। युवक की हरकतों के बारे में छात्रा के परिजनों ने उसके परिजनों व पुलिस से शिकायत की थी। युवक के परिजनों ने समझाने-बुझाने की बात कही थी लेकिन उसके बाद भी युवक नहीं माना।
जब भी किशोरी अकेले स्कूल जाती तो मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने से बाज नहीं आता था। सोशल मीडिया फेसबुक में फोटो वायरल होने के बाद से छात्रा के परिजन भी बहुत दुखी हैं। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार का कहना है कि किशोरी द्वारा फांसी लगाये जाने के मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। छात्रा के परिजनों द्वारा जो आरोप लगाये गये हैं, उसकी भी जांच की जा रही है। जिस युवक पर आरोप लगे हैं, उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस युवक के घर गई थी लेकिन वह घर में नहीं मिला है।
Singrauli News : प्रदेश के दूसरे कोदो, कुटकी, सांवा प्रसंस्करण इकाई का हुआ लोकापर्ण