Singrauli News : प्रदेश के दूसरे कोदो, कुटकी, सांवा प्रसंस्करण इकाई का हुआ लोकापर्ण

Singrauli News : कोदो, कुटकी, सांवा को बढ़ावा देने सिंगदेव महिला किसान उत्पदाक प्रड्यूसर कम्पनी लिमिटेड प्रसंस्करण इकाई ग्राम जरहा में प्रदेश के दूसरे प्लांट का लोकापर्ण राज्यमंत्री राधा सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रमीण विकास विभाग के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधान सभा के विधायक राजेन्द्र मेश्राम के अध्यक्षता में तथा सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामनिवास शाह, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश के गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर एवं पूजा अर्चन कर प्लांट का विधिवत शुभारंभ किया गया।

वही माननीय शिवराज सिंह चौहान केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के द्वारा वर्चुअल के माध्यम से सिहोर जिले से सिंगदेव महिला किसान उत्पादक प्रड्यूसर कम्पनी जिला सिंगरौली का शुभारंभ किया गया। उपस्थित महिला स्वा सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री राधा सिंह ने कहाकि प्रदेश सरकार श्री अन्न मोटे आनाजो का उत्पादन बड़ने के कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं को आगे बड़ाने के लिए कई जन कल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है, उन्होंने उपस्थित महिला स्व सहायता समूह की बहनो को संबोधित करते हुये कहा कि स्व सहायता समूह के बहने आज हर क्षेत्र में आगे बड़ रही है मै आप सब से आपेक्षा करती हू कि बच्चियों को आगे बड़ने के लिए प्रेरित करे आज हमारे देश प्रदेश की बच्चियो सभी क्षेत्रो में आगे बड़कर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पहले यह अनाज जन जाति बाहुल्य जिले में मोटे अनाज परम्परागत रूप से उत्पादित होते रहे। किंतु आज इस अनाज के लिए बडे शहरो बाजारो में मांग की जा रही है। राज्य मंत्री ने कहा कि इस प्लांट का शुभारंभ होने से रोजगार के अवसर मिलेगे समूह की बहने पूरे मनोयोग से प्लांट का संचालन करे।

वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवसर विधानसभा के विधायक राजेंद्र मेश्राम ने प्रदेश के दूसरे बडे प्रसंस्कारण प्लाट के खुलने पर खुशी जाहिर करते हुये देवसर विधानसभा के सभी समूह के बहनो को दीपावली त्योहार के अवसर पर दो दो हजार रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आपका भाई अपने बहनो को दीपावली के पावन पर्व पर यह उपहार भेट कर रहा है । उन्होने समूह की उपस्थित बहनो से आग्रह किया कि कोदो कुटकी एक जिला एक उत्पाद के तहत सिंगरौली जिले में चिन्हित है। जब प्रदेश स्तर पर मेरे पहले कार्यकाल के दौरान प्लांट स्थापित करने की बैठक चल रही थी उस दौरान मैने पूर्व मुख्यमंत्री से सिंगरौली जिले के देवसर विधानसभा में प्लांट स्थापित करने की मांग की थी। जो आज मूर्तरूप ले रहा है।इसके लिए मे प्रदेश सरकार के मुखिया सहित केन्द्रीय मंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करता हू। तथा इसके अच्छी मार्केटिंग के लिए आगे प्रयास करूगा पहले इस अनाज को गरीब खाते थे। अब सभी के बीच इस अनाज की मांग है जो गर्व का विषय है।

वही सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार मोटे अनाज को बड़ावा देने के लिए तत्पर है । उन्होंने कहा कि आज जो गेहु चावाल या दूसरे आनाज उत्पादित हो रहे वे खाद डालने से हो रहे जिससे राशयनिक तत्व के कारण बिमारियो के होने की संभावना बनी रहती हैं । वही इन बिमारियो से बचने के लिए मोटे अनाज कोदो कुटकी की बडी मांग है। निश्चित ही इस प्लांट के माध्यम से प्रदेश स्तर तक एक अच्छी मार्केटिंग होगी। सभी बहनो को एक अच्छे रोजगार के साथ साथ फयदे होगे।

वही कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि सिंगरौली जिले में महिला स्व सहायता समूह का एक अच्छा गठन हुआ है। समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है,समूह की बहनों के द्वारा बहुत ही अच्छी पेंटिंग अवलोकन हेतु रखी है। जो बहुत ही अच्छी है इस का एक प्रदर्शन टाईप का मेला लगाये जाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं के द्वारा विभिन्न गतिविधियां चलाकर आत्म निर्भर बन रही है। महिलाएं सृष्टि की जननी है देवी तुल्य हैं। बच्चे अपने माँ से बहुत कुछ सिखते है। अपने कार्य के साथ अपने परिवार को अच्छे से सम्हाले। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित इस प्लांट का उद्देश्य है मोटे अनाजो को बडावा देना किसान के आय का बड़ाना, जिले में रोजगार उपलंब्ध कराना। किसानो को जोड़कर जोड़कर कोदो, कुटकी, सावा की खरीदी करना है।

कार्यक्रम के दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक सहायता के चेक भी प्रदान किये गये जिसमें ज्वाला आजीविका समूह खैराही को 1 करोड़ 10 लाख,पूजा आजीविका समूह खैराही को 3 लाख, माता आजीविका समूह जरहा को 20 हजार रूपये के राशि का चेक अतिथियों द्वारा प्रदान किये गये । इस अवसर पर जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी, सीईओ जनपद बैढ़न अनिल तिवारी, लेखा अधिकारी रंक्षा सिंह, डीपीएम मगलेश्वर सिंह, सरपंच रामकरण बर्मा, पूर्व सरपंच रामकृपाल शाह, प्रड्यूसर कम्पनी राज कुमार, सौरभ, सर्वेश, अमित कुमार, आजीविका मिशन की दीदी सुषमा जयसवाल, स्सत्यवती, समित्रा सहित बडी मात्रा में बहने उपस्थित रही।

Singrauli News : बालिका से दुष्कर्म कर गर्भवती करने वाले को आजीवन कारावास की सजा

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार