Singrauli News : सिंगरौली गजब हैं ! बैगा बस्ती के नाम पर दूसरी जगह पर किया जा रहा विद्युतीकरण

Singrauli News : बरहपान गांव के बैगा बस्ती व दक्षिण टोला में निवासरत 200 से अधिक बैगा समुदाय के घरों में बिजली नहीं पहुंची है। विद्युतीकरण का काम कराने के लिए बैगा समाज के लोग कई बार अपनी शिकायतें दर्ज कराई, तब जाकर जिला प्रशासन द्वारा बरहपान गांव में विद्युतीकरण का नया काम स्वीकृत किया गया। गांव में विद्युतीकरण का काम शुरु होने से बैगा समाज के लोगों में उत्साह था कि आजादी के कई वर्षों बाद उनके घर बिजली से रोशन होंगे लेकिन अब उसमें भी समस्या खड़ी हो गई है। क्योंकि गांव के रसूखदार लोग राजनीतिक दबाव डलवाकर बैगा बस्ती की जगह अपने-अपने घरों में विद्युतीकरण का काम करवा रहे हैं। जिन बैगा परिवारों के घरों में विद्युतीकरण का काम नहीं हो रहा है, उन्होंने जन
सुनवाई में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।

जहां लगा था ट्रांसफार्मर वहीं फिर लगाया जा रहा

बैगा बस्ती निवासी रामजनम बैगा, नंदूकुमार बैगा, हीरामन बैगा, अर्जुन लाल बैगा, रामसूरत बैगा, अगर शाह बैगा, सुंदरलाल बैगा, सूरज प्रसाद बैगा, लक्ष्मन बैगा, ईश्वर प्रसाद बैगा, रामसेवक बैगा, पप्पू बैगा, राजकुमार बैगा सहित अन्य लोगों का कहना है कि जहां पर पूर्व से बिजली के ट्रांसफार्मर लगे हैं, वहीं पर दोबारा ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। जबकि जहां सैकड़ों बैगा परिवार के लोग निवासरत हैं वहां पर नया ट्रांसफार्मर
नहीं लाया जा रहा है।

भुगतान के लिए शिक्षक लगा रहे चक्कर

सरकारी स्कूल से प्रधानाध्यापक पद से रिटायर हुए संतोष कुमार त्रिपाठी अपने सेवाकाल के दौरान अर्जित 206 दिनों के अवकाश की राशि का भुगतान कराने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। शिक्षक का कहना है कि वह अपने स्वत्वों की राशि का भुगतान कराने के लिए खुटार विद्यालय के प्राचार्य से कई बार गुहार लगा चुका है लेकिन आज तक राशि का भुगतान करने के लिए खुटार स्कूल के प्राचार्य द्वारा पहल नहीं की गई है।

पीएम किसान सम्मान निधि का नहीं मिल रहा लाभ

कथुरा गांव के आधा दर्जन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जन सुनवाई में शिकायत लेकर आये किसान हिरावन लाल कुशवाहा, हीरालाल, रामलाल, मानकुंवर सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु हो गई है। पिता के नाम की जमीन का नामांतरण भी हो गया है लेकिन आवेदन देने के बाद भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ किसी को नहीं मिल रहा है। किसानों ने शिकायती पत्र देकर योजना का लाभ
दिलाये जाने की मांग की है।

बड़ी संख्या में पहुंचे आवेदक

प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाली जन सुनवाई में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में शिकायतें लेकर अवेदक पहुंचे। ज्यादातर शिकायतें मुआवजा भुगतान, भू-अर्जन से संबंधित थीं। अपर कलेक्टर पीके सेनगुप्ता, अरविंद झा व अन्य अधिकारियों ने आवेदकों की शिकायतों को सुना। कुछ शिकायतों का निराकरण अधिकारियों ने मौके पर ही कर दिया। बची हुई शिकायतों को निराकृत करने के लिए संबंधित विभागों के पास भेज दिया गया है।

Singrauli News : युवक ने छात्रा के साथ फोटो वायरल किया तो किशोरी ने लगा ली फांसी

 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार