Singrauli News : सरई थाना क्षेत्र के अमहा गांव स्थित एक सूने घर में चोरों ने धावा बोला और नकदी सहित हजारों रुपये कीमत का सामान चुराकर ले गये। बताया जा रहा है कि अमहा टोला निवासी संजय कुमार गुप्ता, सभी लोग बारात में शामिल होने के लिए सीधी गए थे। सूना घर पाकर चोर दरवाजे में लगा ताला तोड़कर अंदर घुसे और गृहस्थी का सामान चुराकर ले गये।
सूने घर में चोरी होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि संजय गुप्ता रिश्तेदारी में आयोजित विवाह समारोह में शामिल मिल होने के लिए परिवार सहित सीधी गये थे। रात दो बजे के करीब जब वापस आए तो देखा मुख्य द्वार पर लगा ताला टूटा हुआ है और दरवाजे में अंदर से कुंढ़ी लगी हुई है।
खिड़की से घर के अंदर देखा तो दो व्यक्ति कमरे में दिखे। आहट सुनकर कमरे में घुसे दोनो युवक छत के रास्ते से भाग गए। चोरों का पीछा किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भाग निकले। पीड़ित ने बताया कि चोर एक सोने की अंगूठी, 35 हजार रुपये नकद चुराकर ले गए हैं। गांव में चोरी होने से गांव के लोग दहशत में हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस द्वारा रात्रि गश्त में लापरवाही बरती जाती है, यही वजह है कि रात्रि के समय चोर और असामाजिक तत्व चोरी और अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। हालांकि पुलिस का दावा है कि चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।