Singrauli News : एनसीएल की दो कोयला खदानों जयंत और दुधिचुआ के विस्तार के लिए नपानि के मोरवा जोन के 7 वार्ड पूरी तरह से समाप्त हो जायेंगे। वार्ड नंबर तीन आंशिक तौर पर भू-अर्जन किया गया है। कुल 11 में से वार्ड नंबर एक और दो, वार्ड तीन का आधा भाग और वार्ड-6 ही सुरक्षित बचेगा। इसके अलावा अन्य सभी वार्ड समाप्त या बसाहट विहीन हो जायेंगे। ऐसी स्थिति बनने में जितना समय बताया जा रहा है, उससे तो यह अपेक्षा की जा रही है कि नपानि भी अपने नये वाडों को बसाने के लिए तैयारी शुरू करे। यदि अभी से नपानि अपनी तैयारियां शुरू नहीं करता है तो विस्थापितों की भूमि के एनसीएल के आधिपत्य में जाने के बाद स्थितियां विकराल हो जायेंगी। कई हजार परिवार अपनी पहचान को लेकर गुहार लगाते नजर आयेंगे। उनके घर हटते ही उनके सभी सरकारी पहचान-पत्र तस्दीक करने के लायक नहीं रह जायेंगे। हजारों लोगों का पलायन होगा। इसलिये नगर निगम को नयी बसाहटों का रूख करना होगा और वहां पर बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर रहने लायक बनाना होगा। बताया जा रहा है कि अभी नगर निगम विस्थापन का इंतजार कर रहा है।
ननि को शुरू करनी चाहिए अपनी योजनाएं ननि मोरवा के हटने का इंतजार किए बिना ही न्यू मोरवा या न्यू सिंगरौली जैसे स्थल को विकसित करने का प्रयास शुरू कर देना चाहिए ताकि जो भी लोग यहां पर बसना चाहते हैं फिर से उन्हें ननि का स्थानीयकरण मिल सके। वह उन लोगों के बीच रह सके जो कई दशक से उनके साथ रहे हैं। सामाजिक ताना-बाना बनाए रखने में नगर निगम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।
ये वार्ड हो जायेंगे समाप्त
नपानि सिंगरौली के मोरवा जोन के 6 वार्ड समाप्त हो जायेंगे। जिसमें वार्ड नम्बर-11, 10, 9, 8, 7, 5, 4 पूरी तरह से भू-अर्जन के उपरांत समाप्त हो जायेंगे। मोरवा जोन के वार्ड नंबर-3 का आधा हिस्सा भू-अर्जन के दायरे में है। वार्ड नंबर-1 पिड़ताली और कुशवई, वार्ड नंबर-2 रेलवे स्टेशन शुक्ला मोड़ और मुहेर का हिस्सा वार्ड नंबर-6 झिंगुरदह की एनसीएल आवासीय परिसर पूर्ण रूप से बचे रहेंगे। छह वार्डों की आबादी को बसाने के लिए नगर निगम के स्तर पर उपाय किए जाने चाहिए।
जैसे हैं उसी तरह बसाने के हों उपाय
मांग यह भी की जा रही है कि एनसीएल बसाहट करे या फिर ननि व्यवस्थाएं दे। होना यह चाहिए कि जो जिस वार्ड में रह रहा है, उसे वहीं पर उसकी पुरानी पहचान पर ही बसाहट के इंतजाम किए जायें। जैसे कि उसकी नई बसाहट पर भी उसके परिवार के आधार कार्ड, वोटर कार्ड और अन्य पहचान के दस्तावेज भी पूर्ववत ही रखे जाने चाहिए।
इनका कहना है
विस्थापन के साथ पुनर्वस का मामला एनसीएल और केन्द्र सरकार का है। मैंने इस संबंध में पत्र के जरिए एनसीएल सीएमडी लेकिन अब तक जवाब नहीं आया है। कल पुन इस संबंध में मामले को गंभीरता से लेकर एनसीएल से जवाब-तलब किया जायेगा। -रानी अग्रवाल, महापौर ननि सिंगरौली
नगरीय क्षेत्र में पुनर्वास को लेकर मंग की गयी थी। में जनता के साथ हूँ, जैसा भी लोग चाहेंगे, वैसे प्रयास किए जायेंगे। विस्थापन से संबंधित मामले को लेकर मैंने भोपाल में नगरीय प्रशासन के प्रमुख सचिव से आग्रह किया है। वहां से जल्द ही टीम भेजकर जानकारी ली जायेगी। -देवेश पांडेय, अध्यक्ष ननि सिंगरौली
ननि को एक न्यू मोरथा टाउनशिप डेवलैंप करने के लिए प्लॉनिंग करनी चाहिए। जिसमें एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी और आवासीय भूखंड, शॉपिंग प्लाजा सहित रोजगारपरक संस्थान, बस स्टैंड और मोरवा जोन का कार्यालय स्थापित करने के लिए कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए। – शेखर सिंह, पार्षद वार्ड नंबर-9