Singrauli News : वित्तीय वर्ष 2024-25 में आये आवास प्लस योजना के लक्ष्य में से अब तक 4697 हितग्राहियों के आवास स्वीकृत हुए हैं। शेष 606 आवास आवंटित नहीं हो पाये हैं। उधर, आवास प्लस योजना की प्रगति में तेजी लाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। इसी कड़ी में जिला पंचायत सीईओ, सचिव व रोजगार सहायकों के साथ बैठक कर ग्राम पंचायतवार समीक्षा करनी शुरू कर दी है। योजना से जुड़े लोगों की मानें तो आवास प्लस योजना-2024-25 के तहत 5303 लक्ष्य शासन से दिया गया था। सूची में हितग्राहियों का नाम भी थे लेकिन तीन माह बाद भी पूरी सूची के अनुसार हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ अभी तक नहीं दिया गया है। यदि पूरी आवास योजना पर निगाह दौड़ाई जाय तो अब तक 5576 आवास अधूरे पड़े हुए हैं। जिनकी तीसरी किश्त जारी भी कर दी गई है। इसके बावजूद इन आवासों का कार्य पूरा नहीं किया गया है। अब इन अधूरे आवासों के कार्य को पूरा कराने का प्रयास एक बार फिर तेज करने पर रणनीति बनाई जा रही है।
3946 की प्रथम किश्त हुई जारी
उन्होंने बताया कि आवास प्लस योजना के तहत स्वीकृत हुए 4697 आवासों में से 3946 की प्रथम किश्त जारी कर दी गयी है। जबकि 327 हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त व 11 हितग्राहियों को तीसरी किश्त दी जा चुकी है। गौरतलब है कि आवास प्लस योजना के हितग्राहियों के आवास की स्वीकृति प्रदान करने में वसूली की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद जिला पंचायत सीइओ ने समीक्षा की थी। उन्होंने आवास के निर्माण तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा था कि शिकायत मिलनी नहीं चाहिए। हितग्राही के नाम पर आये आवास की राशि उसके खाते में स्थानांतरित की जाए।
पिछले छह माह में बने मात्र 1617 आवास
पीएम आवास योजना की प्रगति पिछले सालों की तुलना में काफी नीचे आ चुकी है। पिछले छह माह के दौरान 1617 आवास बनकर तैयार हो पाये हैं, जबकि पहले 300 से लेकर 500 आवास प्रतिमाह पूरे हो जाया करते थे। गौरतलब है कि अब तक आवास प्लस योजना को भी मिला देने के बाद कुल 91 हजार 241 आवास बनाने का लक्ष्य जिले को मिल चुका है। जिसमें अब तक 85 हजार 628 आवास पूरे हो गये हैं। शेष आवासों की किश्त की राशि खाते में पड़ने के बावजूद कार्य को पूरा नहीं करवा रहे हैं।