Singrauli News : जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में कॉकरोच की भरमार! शिकायत हुई तो कराए गए साफ

Singrauli News : जिला अस्पताल में अंदरूनी व बाहरी के परिसर के साथ वार्डों में झाड़ एवं पोछा लगाया जाता है। इससे कोई इनकार नहीं करेगा, मगर वाडों में लगाए गए बेड को साफ सुथरा रखने में लापरवाही की जाती है। यह गुरुवार की रात को तब सामने आया जब बीमार बच्चे को भर्ती कराने उनके परिजन बच्चा वार्ड में पहुंचे। वहां बेड और मरीजों के ऊपर रेंगते छोटे-बड़े कॉकरोच देखकर परिजन बीमार बच्चे की सूई-दवा कराकर वापस घर ले गए। दूसरे दिन शुक्रवार को वे बेड की साफ सफाई के प्रति बरती जा रही लापरवाही व अनदेखी की शिकायत करने सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह के पास पहुंचे। हालांकि, रात के वाकये के बाद सुबह दस बजे ही वार्ड प्रभारी शैली पी. वाय ने बच्चा वार्ड में भर्ती बीमार बच्चों व उनकी माताओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर कॉकरोच की सफाई शुरू करा दी थी।

सिविल सर्जन ने वार्ड को कॉकरोच मुक्त करने कहा

इसी बीच सिविल सर्जन के बुलाने पर वे उनके कक्ष में पहुंची और बताया कि मरीजों को शिफ्ट कर वे सफाई करा रही हैं। पीक सीजन में एक बेड पर दो-तीन बच्चों को भर्ती करने की स्थिति लगातार बनी रहने के कारण बेड की सफाई नहीं हो सकी थी, लेकिन अब मरीज कम हैं तो सभी बेड साफ कराएंगी। इसके थोड़ी देर बाद सिविल सर्जन डॉ. देवेंद्र सिंह स्वयं वार्ड में पहुंचे और एक हजार रुपये देकर केमिकल मंगाया। साथ ही वार्ड को पूरी तरह कॉकरोच मुक्त करने कहा।

मरीजों के जाने के बाद बेड नहीं करते विसंक्रमित

जिला अस्पताल में उपचार के लिए हर दिन बड़ी संख्या में मरीज भर्ती किए जाते हैं। जो दो से पांच दिन तक भर्ती रहते हैं। उनके डिस्चार्ज होने के बाद कायदे से बेड को विसंक्रमित किया जाना चाहिए, लेकिन इसके प्रति लापरवाही की जाती है। यही नहीं हर दिन चादर भी नहीं बदले जाते। बेड पर लगे फोम के गद्दे के नीचे कॉकरोच जमे रहते हैं। जंग आदि भी लगती रहती है। जिसकी समय-समय पर देखरेख व सफाई होनी चाहिए, मगर सफाई से जुड़ी एजेंसी ध्यान नहीं देती।

Singrauli News : आवास प्लस योजना के तहत जिले के 4697 हितग्राहियों के मकान हुए स्वीकृत

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार