Singrauli News : बेलगाम बोलेरो ने बाइक समेत कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक हुआ फरार 

Singrauli News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटना आए दिन सुनने और देखने को मिल रहा है वही सोमवार 8:00 बजे रात को एक बेलगाम  बोलेरो ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी वही बोलेरो चालक टक्कर के बाद मौके से फरार हो गया.

कृषि उपज मंडी के पास हुआ हादसा

सिंगरौली जिले के बैढ़न शहर के कृषि उपज मंडी के पास सोमवार की रात 8:00 बजे एक बेलगाम बोलेरो पल्सर बाइक को टक्कर मार दी. इसके बाद डिवाइडर में जा टकराई।

विंध्यनगर से मारते आ रहा है टक्कर

जानकारी के मुताबिक बेलगाम बोलेरो जिसका नंबर MP 66 T 3182 जो की एनसीएल खदान में कार्यरत हैं,जो विंध्यनगर से माजन मोड की तरफ जा रही थी ,बेलगाम बोलेरो को रास्ते में जितने भी बाइक और अन्य गाड़ियां मिल रही थी सभी को टक्कर मारते हुए भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन कृषि उपज मंडी के पास बाइक को टक्कर मारने के बाद बेलगाम बोलेरो डिवाइडर से जा टकराया। डिवाइडर से टकराने के बाद बोलेरो बंद हो गया वही मौके से चालक फरार हो गया। बता दे की इस टक्कर में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं पल्सर सवार युवक गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जिला चिकित्सालय कर ट्रामा सेंटर में चल रहा है।

Vegetable Price in Singrauli : सिंगरौली के सब्जी बाजार में महंगाई की मार! भाव पहुंचा आसमान पर 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार