Singrauli News :जयंत चौकी क्षेत्र अंतर्गत सिंपलेक्स कॉलोनी के पास बने तालाब में पेट्रोलिंग कर रही CISF की गाड़ी असंतुलित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में एक हवलदार की मौत हो गई। पेट्रोलिंग गाड़ी में ड्राइवर सहित एक हवलदार और मुंशी सवार थे। घटना की सूचना पर जयंत पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना अल सुबह चार बजे की है।
मिली जानकारी के अनुसार NTPC शक्तिनगर की CISF पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी रेलवे रैक की पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग गाड़ी सिंपलेक्स कॉलोनी में बने तालाब के पास से गुजरी तो कार का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे तालाब में जा गिरी और पलट गई। जहां CISF हवलदार अरविंद कुमार पैठा उम्र 42 वर्ष निवासी झारखंड की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग कर रही गाड़ी तालाब में गिरने के बाद ड्राइवर सहित मुंशी बाहर निकल आए लेकिन हवलदार अरविंद कुमार पैठा जिस तरफ बैठे थे उसी तरह गाड़ी पल्टी थी। जिससे वह बाहर नहीं निकाल पाए और दबने के कारण उनकी मौत हो गई। फिलहाल जयंत पुलिस ने शव को बाहर निकालकर मार्ग कायम करते हुए शक्तिनगर पुलिस को शव सौंप दिया।
Singrauli News : बेलगाम बोलेरो ने बाइक समेत कई गाड़ियों को मारी टक्कर, चालक हुआ फरार