Singrauli News : सिंगरौली के दो शिक्षक जाएंगे सिंगापुर के भ्रमण पर! वार्षिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन पर मिला इनाम

Singrauli News :  मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा में अपने स्कूल का बेहतर परिणाम लाने पर शासकीय हायर सेकेंड्री स्कूलों के 2 प्रभारी प्राचायों को सिंगापुर भ्रमण का पुरस्कार मिला है। दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने एमपी बोर्ड एग्जाम में बेहतर परिणाम लाने वाले सरकारी स्कूलों के 48 प्राचार्यों का सिंगापुर भ्रमण के लिए चयन किया है। इनमें सिंगरौली के शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैढ्न के प्रभारी प्राचार्य पारस नाथ द्विवेदी और सीएम राइज शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी के प्रभारी प्राचार्य अशोक कुमार सिंह भी हैं।

डीईओ ऑफिस में आईटी शाखा समन्वयक राजेंद्रधर द्विवेदी ने बताया कि चयनित प्राचार्य वर्ष अंत में शैक्षणिक भ्रमण पर सिंगापुर जाकर वहां की Ves स्कूल शिक्षा प्रणाली का अवलोकन करेंगे। वहां की खूबियों को विद्यालयों में प्रयोग के तौर पर लागू करने का प्रयास करेंगे, ताकि अध्ययन व अध्यापन गुणवत्ता बेहतर कर अच्छा रिजल्ट लाया जा सके। चयनित प्राचार्य संभवतः 7 दिन के भ्रमण पर जाएंगे। भ्रमण को लेकर वीजा व पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Singrauli News : सिंगरौली में कलयुगी बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार