Singrauli News : कोतवाली थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत संत मेडिकल स्टोर खुटार से 30/11/24 को सायं 7.15 बजे दो चोरों ने काउंटर में रखे पंद्रह हजार रुपये तथा एक मोबाइल को पार कर दिया।
चोरी की शिकायत मेडिकल स्टोर संचालक सुकदेव प्रसाद शाह ने खुटार चौकी में दर्ज करायी है। पीड़ित ने बताया कि वह दुकान छोड़कर पास के ही एक दुकान में पंद्रह मिनट के लिए गया था उसी दौरान दो चोरों ने चोरी कर ली। पास में लगे पंचायत के सीसीटीवी में जब देखा गया तो चोरी की वारदात कैमरे में कैद देखी गयी। फुटेज में राहुल साकेत पिता जमाहीर साकेत और छुदनू साकेत पिता गुड्डू साकेत निवासी खुटार हरिजन बस्ती चोरी करते देखे जा रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर खुटार चौकी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Singrauli News : सिंगरौली में कलयुगी बेटों ने पिता को उतारा मौत के घाट, दोनों आरोपी गिरफ्तार