Singrauli News : रिश्वत मामले में जिले की तत्कालीन प्रभारी आयुष अधिकारी निलंबित

Singrauli News : लोकायुक्त टीम द्वारा करीब ढाई वर्ष पूर्व 10 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में ट्रैप की गईं जिले की तत्कालीन प्रभारी आयुष अधिकारी डॉ अनुपमा रोशन को शासन ने शुक्रवार को निलंबित कर दिया। उस वाकये के बाद उन्हें यहां हटाकर सीधी जिले के बहरी में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया था। दरअसल, आयुष विभाग में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में पदस्थ करने के लिए भगवान दास साकेत से 6 जून 2022 को 10 हजार

रुपये की घूस लेते हुए लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रैप करने के बाद अपराध क्रमांक 123/22 दर्ज कर जांच में लिया गया था। उनके विरुद्ध 14 मार्च 2023 को विशेष न्यायालय भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम जिला सिंगरौली में चालान पेश किया था। इसके बाद मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत डॉ. अनुपमा रोशन को शुक्रवार को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय संभागीय आयुष कार्यालय रीवा तय किया गया है।

Singrauli News : सेफ्टी टैंक में मिले 4 शवों को निकाला गया बाहर! दो मृतकों की हुई पहचान 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार