Singrauli News : शनिवार को दोपहर बाद जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ोखर गांव में एक नव निर्मित मकान के सेफ्टी टैंक में 4 शव होने की सूचना पर बरगवां पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जूट गई। FLS टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी कृष्ण कुमार पांडेय, निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन से टैंक के समानांतर खुदाई कर शवों को बाहर बाहर निकलने का प्रयास किया गया जहां सायं अंधेरा होने के वजह से जनरेटर के उजाले में जेसीबी मशीन से समानांतर खुदाई करके शवों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
जताई जा रही है हत्या की आशंका
पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टिकोण से हत्या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी अनुसार हिंडाल्को महान गेट नं. 3 के समीप बड़ोखर ग्राम में हरि प्रसाद प्रजापति निवासी जयंत का नवनिर्मित मकान है, उस मकान में कोई हमेशा रहता नही है। इसलिए सेफ्टी टैंक का ज्यादा उपयोग नही किया गया है। ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि हरि प्रसाद प्रजापति का 30 वर्षीय पुत्र सुरेश प्रजापति कुछ लोगों के साथ 1 जनवरी को नए मकान में पार्टी करने में जुटा था।
बता दे की मृतक की मां ने बताया कि बेटा सुरेश 1 तारीख को सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था और बोला था कि पाही मतलब इस घर में जा रहा है दो-तीन घंटे में लौट आएगा मुझे आशंका है की बेटे की हत्या की गई है.
दुर्गंध की वजह से हुआ खुलासा
वही आज चार जनवरी को सेफ्टी टैंक से दुर्गंध आने पर आस पास के लोगो ने इसकी सूचना बरगवां थाना पुलिस को दिया। जिसके बाद बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जूट गये, जिसमें 4 शव पाए गए हैं।
4 शवों को निकाला गया बाहर
देर रात करीब 7.45 पर सेफ्टी टैंक से चारों लोगों के शव निकाल लिए गए हैं। इसमें दो लोगों की पहचान हुई है। बताया जाता है कि मृतक सुरेश प्रजापति के परिजनों ने सुरेश एवं उसके साथी करण हलवाई की पहचान की है। अन्य दो लोगों के शवों की पहचान होना अभी बाकी हैं। शवों को निकालकर जिला मुख्यालय स्थित पोस्टमार्टम हाउस ले जाया जाना है। जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने बताया कि दो लोगों की पहचान हो चुकी है जबकि दो की पहचान अभी होनी बाकी है यह संभावित हत्या हो सकती है चार टीमों का गठन किया गया है मामले का जल्दी ही खुलासा किया जाएगा।
Singrauli News : बाइक चोरी का सरगना एवं पार्ट्स खरीदने वाला गिरोह गिरफ्तार