Singrauli News : छात्रा के साथ नर्सरी ले जाकर किया जबरन दुराचार! पिपरी गांव के नर्सरी की घटना

 Singrauli News :  गत दिवस की शाम एक छात्रा के साथ जबरिया पिपरी के नर्सरी में जंगल में ले जाकर दुराचार कर मारपीट करने वाले आरोपी के विरूद्ध फरियादिया की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध की है।

बरका पुलिस चौकी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कॉलेज की एक छात्रा को ग्राम बरका निवासी आरोपी रमेश जायसवाल पिता चन्द्रिका जायसवाल ने 10 नवम्बर की शाम करीब 7 बजे जबरिया पिपरी गांव के जंगल नर्सरी में ले जाकर दुराचार कर मारपीट करने का आरोप है। वही यह भी चर्चा है कि जब छात्रा अचेत हो गई तो आरोपी उसे छोड़कर भाग गया।

 रात भर अचेत अवस्था में छात्रा युवती नर्सरी के जंगल में पड़ी रही है। चेत अवस्था में आने के बाद वह किसी तरह अपने परिजनों-रिश्तेदारों के यहां पहुंच आपबीती घटना सुनाई। पुलिस के अनुसार फरियादिया की रिपोर्ट पर आरोपी रमेश जायसवाल पिता चन्द्रिका जायसवाल निवासी धारा 64 (2) एम 15(2) बीएनएस एवं एससी-एसटी एक्ट की धारा 3,2,5 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। वही यह भी चर्चा है कि आरोपी युवती को शादी का प्रलोभन दे रहा था और अब शादी करने से मना कर दिया। फिलहाल छात्रा का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

Indigo Airlines Flight Singrauli : अब सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर उतरेगा इंडिगो एयरलाइंस का फ्लाइट! एयर टैक्सी से नहीं चल रहा काम

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार