Indigo Airlines Flight Singrauli : अब सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर उतरेगा इंडिगो एयरलाइंस का फ्लाइट! एयर टैक्सी से नहीं चल रहा काम

Indigo Airlines Flight Singrauli : सिंगरौलिया हवाई पट्टी से बड़े विमानों की नियमित उड़ान शुरु करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस को पत्र लिखा गया है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो इंडिगो की टीम एयरपोर्ट का निरीक्षण करने व यात्रियों की संख्या का आंकलन करने के लिए जल्द ही सिंगरौली आयेगी। कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला की मानें तो विंडरोज रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए भी पत्राचार किया जा रहा है। गौरतलब है कि जब तक विंडरोज रिपोर्ट नहीं प्राप्त हो जाती है, तब तक सिंगरौलिया एयरपोर्ट से बड़े विमानों की आवाजाही शुरु नहीं हो सकती है। विंडरोज रिपोर्ट के अलावा डीजीसीए की रिपोर्ट व लाइसेंस भी अभी प्राप्त नहीं हुआ है। यही वजह है कि विमान सेवा उपलब्ध कराने वाली एयरलाइंस कंपनियां दिलचस्पी नहीं दिखा रही हैं। ज्ञात हो कि पिछले भोपाल प्रवास के दौरान सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह और भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रभारी मंत्री संपतिया उइके से मुलाकात कर विमान सेवा शुरू कराने का आग्रह किया था। जिसके बाद प्रभारी मंत्री इंडिगो प्रबंधन से बात कर, कलेक्टर और डीजीसीए डायरेक्टर से उनकी बात करवाई थी। जिसके बाद कलेक्टर ने पत्र लिखा है।

शासन को भेजी गई है रिपोर्ट

पिछले माह आयुक्त विमानन द्वारा सिंगरौलिया हवाई पट्टी में उपलब्ध सुविधाओं, व्यवहार्यता अध्ययन और ओएलएस सर्वेक्षण की रिपोर्ट मंगाई गई थी। जिला प्रशासन द्वारा चाही गई जानकारी जैसे हवाई पट्टी का अक्षांश, देशांश, खसरा नंबर, राजस्व मानचित्र, रेखा आरेख स्क्रेच, 1: 50000 के पैमाने पर भारतीय सर्वेक्षण मानचित्र, पिछले दस सालों का मौसम संबंधी डाटा, विंडरोज आरेख, हवाई पट्टी की सीमा, आईएफआर रिपोर्ट आदि की जानकारी भोपाल भेज दी गई है। माना जा रहा है कि सिंगरौली से जो रिपोर्ट भेजी गई है, उस रिपोर्ट का अध्ययन भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कर कोई ठोस निर्णय सिंगरौली से बड़ी हवाई सेवा शुरु करने के संबंध में लेगा।

एयर टैक्सी से नहीं चलेगा काम

कुछ महीने पहले भोपाल से सिंगरौली के लिए एयर टैक्सी शुरु की गई थी, जो नियमित रुप से चल रही है। एयर टैक्सी को यात्री भी भरपूर मिल रहे हैं लेकिन जिले में औद्योगिक संस्थानों को ध्यान में रखते हुए एयर टैक्सी से काम नहीं चलेगा। एयर टैक्सी नियमित रुप से चले, इसके लिए ध्यान देना जरुरी है। सिंगरौलिया हवाई पट्टी का रनवे दो किलोमीटर से अधिक है। है यानी रनवे पर एटीआर जैसे बड़े विमान आसानी लैंडिंग और उड़ान भर सकते हैं।

भोपाल में होने जा रही है बैठक

बताया जा रहा है कि सिंगरौली, उज्जैन सहित अन्य जिलों को नियमित हवाई सेवा से जोड़ने को लेकर विमानन सचिव भोपाल में बैठक लेने जा रहे हैं। बैठक को ध्यान में रखते हुए ही हवाई पट्टी से संबंधित सभी जरूरी रिपोर्ट की जानकारी मंगाई गई है। जिले में नियमित रुप से बड़े हवाई जहाजों की आवाजाही शुरु हो जायेगी तो आने-जाने वाले यात्रियों की कमी नहीं होगी। सिंगरौली से वाराणसी, भोपाल, दिल्ली, नागपुर आदि जगहों के लिए विमान सेवा शुरु होने से न केवल लोगों के आवगमन के लिए बेहतर सुविधा मिल जायेगी बल्कि जो विमान कंपनी सेवा शुरु करेगी, उसके लिए घाटे का सौदा नहीं रहेगा।

एक करोड़ की राशि स्वीकृत

हवाई पट्टी में जो जरुरी काम होने हैं, उनको जल्द से जल्द पूरा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है। स्वीकृत की गई राशि से एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के सामने बाउंड्रीवॉल का निर्माण, रनवे के अगल- बगल जो बचे काम है, उनको पूरा करना तथा एयरपोर्ट की मुख्य बाउंड्रीवॉल में जो थोड़े बहुत बचे हुए काम हैं, उनको पूरा कराया जाना है। पार्किंग स्थल और पानी सप्लाई जैसे काम भी कराये जाने है ताकि इंडिगो व अन्य एयरलाइंस कंपनी के लोग हवाई पट्टी का निरीक्षण करने आयें तो उनको किसी तरह की कमी न दिखे।

इनका कहना है

विमान सेवा शुरु करने के लिए इंडिगो एयरलाइंस को पत्र लिखा गया है। उम्मीद है कि इंडिगो की टीम जल्द ही हवाई पट्टी का सर्वे करने के लिए आएगी। हवाई पट्टी पर जरुरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। हवाई पट्टी से संबंधित सभी रिपोर्ट आयुक्त विमानन को भेज दी गई है। – चंद्रशेखर शुक्ला, कलेक्टर

Bardi Fort : सिंगरौली की शान है दो नदियों के संगम पर बना 15000 साल पुराना ये किला, नवंबर के महीने में घूमने के लिए है बेस्ट  

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार