Singrauli SP Manish Khatri : आज सिंगरौली पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री

Singrauli SP Manish Khatri : जिले के SP एसपी मनीष खत्री बुधवार को सिंगरौली आएंगे। बताया जा रहा है कि वे बुधवार को ही SP ऑफिस पहुंचकर कार्यभार संभालेंगे। गौरतलब है कि एसपी निवेदिता गुप्ता का सोमवार को गृह विभाग द्वारा छिदवाड़ा 8वीं वाहिनी बिसबल में तबादला कर दिया गया है। नवागत SP को पहले ट्रेन से सिंगरौली आना था, लेकिन अब वे छिदवाड़ा से सड़क मार्ग के जरिये रीवा होते हुए सिंगरौली आ रहे हैं। माना जा रहा है कि रीवा में IG, DIG से मिलने के बाद बुधवार को सिंगरौली आएंगे और कार्यभार ग्रहण करेंगे।

नेताओं की नाराजगी बनी तबादले का कारण

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक रहीं निवेदिता गुप्ता को अभी कार्यभार संभाले एक साल भी नहीं हुआ था, परंतु उन्हें स्थानांतरित कर दिया गया। इसमें स्थानीय नेताओं समेत प्रभारी मंत्री की नाराजगी प्रमुख कारण मानी जा रही है। बीते दिनों चौकी प्रभारियों की पोस्टिंग में राय शुमारी नहीं करने और विभाग को अपने तरीके से चलने के कारण एसपी नेताओं के निशाने पर थीं, विभाग समेत अन्य अधिकारियों को भी उनके काम करने का तरीका रास नहीं आया। सभी को साधे बिना विभाग को अपने स्तर पर चलने के कारण उनपर गाज गिरी और देखते ही देखते उनका तबादला हो गया। इसके साथ ही विभाग के कई अधिकारी भी उनसे नाखुश दिखे। यही कारण है कि तबादले के बाद अब विभाग के कई लोग खुल के इस बातों पर चर्चा कर रहे हैं।शासन द्वारा आदेश जारी होने के बाद उन्होंने सोमवार शाम ही रवानगी ले ली।

नए SP के लिए हैं कई चुनौतियां

कल सिंगरौली पहुंच रहे नवागत एसपी मनीष खत्री (SP Manish Khatri) के समक्ष राजनीतिक समेत सामाजिक दृष्टिकोण से लेकर कई चुनौतियां होंगी। जिले के कई थाने निरीक्षक विहीन चल रहे हैं। वहीं कई निरीक्षकों ने सिंगरौली में आमद दे दी है और सभी शहरी क्षेत्र के थाने की चाह रखते हैं। इसके लिए वह राजनेताओं से मिलकर मनमर्जी थाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। वहीं दूसरी तरफ कई निरीक्षक अपनी कुर्सी बचाने के लिए प्रयासरत हैं। ऐसे में सभी को साधते हुए सभी को कार्यभार सौंपना उनकी प्रथम चुनौती होगी। हालांकि उनके कार्य कुशलता को देखते हुए उन्हें चुनौतियां भर ही कार्य सौंप जाते रहे हैं। जिसे देखते हुए जल्द ही यह साफ हो जाएगा की इनका कार्यकाल लंबी पारी का रहेगा या यह भी 20-20 मैच की तरह जल्द जिले से विदाई ले लेंगे।

 Singrauli News : सिंगरौली में किशोरी के साथ छेड़छाड़ करना पड़ा भारी! आरोपी को हुआ 5 वर्ष का जेल  

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार