Singrauli News : 54 हजार विद्युत उपभोक्ताओं में से केवल 27 हजार उपभोक्ताओं ने जमा किए बिल, 6000 कटेंगे कनेक्शन

Singrauli News : जिले के शहरी क्षेत्र में 54339 विद्युत उपभोक्ता हैं। इनमें महज 27998 उपभोक्ताओं ने बिल जमा कराए हैं। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में 178531 विद्युत उपभोक्ता हैं, इनमें महज 22261 उपभोक्ताओं ने विद्युत बिल अदा किए हैं। विद्युत महकमे ने ऐसे उपभोक्ताओं को चिन्हित कर लिया है, जिनके कनेक्शन को काटने की तैयारी कर ली गई है। यह मुहिम आज से ही चलेगी और दीवाली के पर्व के दौरान भी बिजली महकमे का कार्य जारी रहेगा। वैढ़न सिटी के उपभोक्ताओं को भी और भी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि अब तक 13500 स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं।

ये उपभोक्ता हर समय विभाग के निशाने पर हैं बल्कि 11 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो कि डेटा सर्वर कंस्ट्रेटर से जुड़ गये हैं। जिनकी मॉनिटरिंग भी ऑफिस से ही की जा रही है। इनमें किसी भी विद्युत उपभोक्ता की बिजली एक क्लिक में बंद की जा सकती है। ऐसे उपभोक्ताओं को लगातार चिन्हित किया जा रहा है जो हर बार बिल जमा करने में देरी करते हैं या उनका कनेक्शन कई बार इसलिए काटे जा चुके हैं क्योंकि उन्होंने बिल नहीं जमा कराए थे। शहरी क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं को एक डेटा सर्वर से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है ताकि उनका नियंत्रण विद्युत आपूर्ति कार्यालय से किया जा सके।

बार-बार की जा रही अपील

विद्युत विभाग ने बताया कि बार-बार उपभोक्ताओं से अपील की जा रही है। उन्हें फोन के जरिए और मैसेज के जरिए संपर्क कर बिल जमा कराने के लिए कहा जा रहा है। उसके बावजूद बिलों की अदायगी नहीं करायी जा रही है, जिसकी वजह से कनेक्शन काटने की मजबूरी है। इस महीने के आखिरी दिन तक भी यदि बिल जमा करा दिए जाते हैं तो इस असुविधा से उपभोक्ता बच सकते हैं।

लगेगा आरसीडीसी चार्ज

जिन उपभोक्ताओं के बिल छह महीने से नहीं जमा हैं अथवा जिनका भी कनेक्शन काट दिया जायेगा, उसे पुनः जोड़ने के पूर्व रिकनेक्शन चार्ज और डिस्कनेक्शन चार्ज भी जोड़ा जायेगा। जिसकी वजह से प्रत्येक उपभोक्ता को 340 रूपये अतिरिक्त जमा करना होगा। इस पेनाल्टी से बचने के लिए भी बिल की अदायगी की तिथि तक बिल जमा कर देना होगा।

Singrauli News : दूसरे जिले से सिंगरौली आए दो अतिथि विद्वान और एक क्रीड़ाधिकारी

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार