Singrauli News : उच्च शिक्षा विभाग की स्थानांतरण नीति के अंतर्गत इस समय अतिथि विद्वानों की पदस्थापना की प्रक्रिया चल रही है। इस क्रम में दूसरे जिलों से 2 अतिथि विद्वानों व अतिथि क्रीड़ाधिकारी की जिले के शासकीय कॉलेजों में पदस्थापना की गई है। इसके साथ सिंगरौली से एक अतिथि विद्वान को उनकी पसंद के जिले में भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार शासकीय कॉलेज पोरसा मुरैना से कम्प्यूटर साइंस के अतिथि विद्वान अमृत लाल पटेल और शासकीय महाविद्यालय लवकुश नगर छतरपुर के हिस्ट्री के अतिथि विद्वान वियोग सिंह यादव की जगन्नाथ सिंह स्मृति कॉलेज चितरंगी में पदस्थापना की गई है। इसी तरह शासकीय कॉलेज पवई, पन्ना से अतिथि क्रीड़ाधिकारी अरविंद शुक्ला की पदस्थापना बरका कॉलेज में की गई है। इसी क्रम में शासकीय कॉलेज बरका में राजनीति विज्ञान के अतिथि विद्वान रमाकांत पटेल को शासकीय महाविद्यालय बैकुंठपुर, रीवा में भेजा गया है।