Singrauli News : सिंगरौली जिले के नवानगर थाना अंतर्गत NCL के अमलोरी परियोजना में कार्यरत NCL कर्मी राज कुमार ने एनसीएल अधिकारी के प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली। NCL कर्मी राज कुमार का शव उनके ही घर में पंख से लटकते हुए पाया गया।
NCL कर्मी राज कुमार आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट भी छोड़ गए बताया जा रहा है कि के एनसीएल अधिकारी के प्रताड़ना से तंग होकर NCL कर्मी राज कुमार ने अपनी ही घर के कमरा में पंखे फांसी लगा ली। यह पूरी सिंगरौली जिले के अमलोरी परियोजना की हैं.
अधिकारियों में मचा हड़कंप
NCL कर्मी राज कुमार के आत्महत्या के बाद सीसीएल के अधिकारीयों में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की मृतक NCL कर्मी राज कुमार ने सुसाइड नोट में अधिकारियों के द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया है, वहीं अब कई एनसीएल अधिकारी सक के दायरे में है। फिलहाल नवानगर पुलिस मृतक के शवों को अपने कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता से जांच कर रही है वही परिवार जनों का रो-रो कर बुरा हाल है.