Singrauli News : सिंगरौली जिले को मिली सौगात! 5 हजार से अधिक आबादी वाले एक गांव को किया जाएगा सोलर सिस्टम से आच्छादित

Singrauli News : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का क्रियान्वयन शुरू हो गया है। व्यक्तिगत रूफटॉप पर सोलर पैनल लगवाने के साथ ही छत वाले शासकीय भवनों को चिन्हित करने का भी कार्य पूरा कर लिया गया है। वहीं 5 हजार से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों के बीच प्रतिस्पर्धा कराने पर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला समन्वय कमेटी की बैठक हुई। जिसमें अक्षय ऊर्जा अधिकारी नवनीत कुमार के अलावा कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंच यत सीईओ गजेंद्र सिंह चौहान के अलावा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी शामिल रहे।

समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिले में 5 हजार से अधिक आबादी वाली 12 ग्राम पंचायतें हैं। जिसमें जनपद पंचायत बैढ़न का खुटार व रजमिलान ग्राम पंचायत शमिल हैं। इन सभी ग्राम पंचायतों के बीच सौर ऊर्जा गतिविधियों को लेकर प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। उत्कृष्ट कार्य करने वाली आदर्श ग्राम पंचयत में एक करोड़ रूपये अनुदान के रूप में शासन द्वारा दिया जाएगा ताकि उक्त राशि से गांव में स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। उससे उत्पन होने वाली बिजली का उपयोग ग्रामीण करेंगे। बचत वाली बिजली को बिजली विभाग को बेच दी जाएगी।

क्या है प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना ?

इस योजना के तहत आम नागरिक अपने घरों की छतों पर 1 किलोवाट से 10 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट लगा सकेंगे। इसके लिए भारत सरकार द्वारा अनुदान दिया जाना है। 2 किलोवॅट क्षमता तक के रूफ सोलर के लिए 60 हजार रूपये, 3 किलोवॅट के लिए 78 हजार रूपए अनुदान दिया जा रहा है। सौर ऊर्जा विशेषज्ञ की माने तो प्रति किलोवाट सोलर स्फटाप से साल में औसतन लगभग 1300 यूनिट से ज्याद बिजली का उत्पादन होता है। इस सोलन पावर प्लांट को बिजली की लाइन से जोड़ने के बाद से बिजली बिल में काफी गिरावट हो जाएगी। वहीं सोलन प्लांट से पर्यावरण की भी सुरुक्षा होगी। कार्बन का उत्सर्जन में कमी होगी।

Singrauli News : फर्जीवाड़ा करके नौकरी पाने वाले दो NCL कर्मियों को 10 वर्ष की हुई जेल

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार