Singrauli News : सिंगरौली में कोटेदार ने अंगूठा लगाकर आदिवासी परिवार को नहीं दिया राशन 

Singrauli News : सरई तहसील क्षेत्र के ग्राम साजा पानी में कोटेदार ने अंगूठा लगवाने के आदिवासी परिवार को राशन का वितरण नहीं किया है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने संबंधित अधिकारी सहित विधायक से भी किया था। मगर सुनवाई नहीं होने के कारण ग्रामीणों को सितंबर व अक्टूबर का राशन नहीं मिला है।

बताया गया है कि ग्राम पंचायत साजापानी में साजापानी व घाघीटोला दो गांव शामिल हैं। साजापानी के ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि हम लोगों को सितंबर व अक्टूबर का राशन नहीं दिया गया है। कोटेदार के सहायक ने मोहल्ले में आकर अंगूठा लगवा कर पर्ची निकाल दिए हैं। दुकान में राशन नहीं होने का हवाला देकर वितरण नहीं किया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से किया है। फिर भी कुछ समाधान नहीं निकला है। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार की ओर से राशन की कालाबाजारी कर दी जाती है। जिला आपूर्ति विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह में है। राशन पात्रताधारी लोगों ने बताया कि शासकीय राशन दुकान के पास मशीन का सर्वर लो बताता है। इस वजह से कोटेदार के सहायकों व साथियों द्वारा मोहल्ले में आकर मशीन में फिंगर लगवाते हैं।

Singrauli News : औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद भी सिंगरौली की 20 लाख आबादी में से आधी आबादी गरीब! सरकारी राशन पर निर्भर 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार