सिंगरौली में सड़क दुर्घटना : ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, महिला गंभीर

सिंगरौली में सड़क दुर्घटना : जियावन थाना क्षेत्र में एनएच पर ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि पीछे बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हुई है। जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार दद्दी बैगा पिता दशरथ बैगा उम्र 45 वर्ष निवासी संडा बाइक क्रमांक-एमपी-66 जेडसी 4975 से फूलकुमारी बैगा को बैठाकर उपचार के लिए देवसर आ रहे थे।

जियावन मुख्य सड़क पर शनिवार को लगभग 12 बजे दिन में उनकी बाइक ट्रक क्रमांक एमपी-66 एच 1598 के चपेट में आ गई। ट्रक नीचे आने से घटनास्थल पर ही दद्दी बैगा की मौत हो गई। जबकि फूल कुमारी बैगा गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम कराया है। वहीं घायल का उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध बीएनएस की धारा-281, 125 ए, 106(1) के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। पुलिस ट्रक को थाने में खड़ा कराते हुए फरार चालक की | तलाश में जुटी है।

Singrauli News : 54 हजार विद्युत उपभोक्ताओं में से केवल 27 हजार उपभोक्ताओं ने जमा किए बिल, 6000 कटेंगे कनेक्शन

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार