Bargawan Railway Station : बरगवां रेलवे स्टेशन के विकास की गति है बेहद धीमी, अमृत भारत स्टेशन के तहत किया जाना है विकसित 

Bargawan Railway Station :  पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) जबलपुर मंडल के बरगवां रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत चयनित किया गया है। इसमें बाहर से लेकर प्लेटफार्म सहित यात्री सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाया जाना है। कई करोड़ रूपये के इस प्रोजेक्ट को बेहद धीमी गति से चलाया जा रहा है। गत फरवरी माह में शुरूआत के बाद अब तब नये एफओबी के लिए सिर्फ 2 पिलर खड़े किए जा सके हैं।

सूत्रों की मानें तो बरगवां रेलवे स्टेशन के विकास का दारोमदार गोंदवाली रेलवे स्टेशन पर है। बरगवां रेलवे स्टेशन पर लगभग सभी ट्रेनों का स्टॉपेज शुरू हो गया है। छह माह के लिए यहां एक्सप्रेस गाडिय़ों का स्टॉपेज शुरू किया गया है। कई अन्य गाड़ियों का ठहराव भी शुरू हो सकता है, लेकिन यात्री सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं बढ़ाया जा रहा है। सही सलामत आरक्षण केंद्र तक नहीं है। वर्षों से यात्री खतरनाक प्लेटफार्म से आवाजाही कर रहे हैं। महिलाओं व बच्चों या वृद्धों के लिए तो यह प्लेटफार्म ट्रेनों में चढ़ने के लिए सुविधाजनक नहीं है। बरगवां रेलवे स्टेशन शुरूआती दौर से ही गुड्स यार्ड बनकर रह गया था। बमुश्किल यहां से गुड्स यार्ड स्थानांतरित किया जा सका है। इसके बावजूद स्टेशन विकास की गति नहीं बढ़ रही है। इसके लिए अगले गोंदवाली स्टेशन पर चल रहे कार्य की पूर्णता को देखा जा रहा है, ताकि बरगवां में ट्रेनों के दबाव को कम किया जा सके। तभी बरगवां में कार्यों को तेजी से किया जा सकेगा।

गोंदवाली में भलुगढ़ की ओर शुरू होगी कोल साइडिंग

गोंदवाली से भलुगढ़ की ओर एक और कोल साइडिंग का निर्माण किया गया है। जो प्राइवेट पार्टी द्वारा संचालित की जायेगी और इसे भी अक्टूबर महीने में ही शुरू किया जाना है। जिसके बाद मालगाडियों का स्टॉपेज करने के लिए स्थान मिल जायेगा। कोचिंग और गुड्स ट्रेनों को संचालित रखते हुए ही बरगवां रेलवे स्टेशन को विकसित किया जाना है। इसलिए बरगवां के विकास में गोंदवाली रेलवे स्टेशन का भी अहम रोल होगा।

अक्टूबर में नॉन इंटरलॉकिंग की तैयारी

गोंदवाली रेलवे स्टेशन में अब तक महज दो ही ट्रैक थे, जिससे यहां गाड़ियों का ठहराव नहीं हो पा रहा था। हाल में आधा दर्जन नई रेल लाइनों वाला यार्ड तैयार किया गया है। उससे मेल लाइनों को जोड़ने के लिए अक्टूबर महीने में नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य किए जाने की तैयारी की जा रही है। बताया जा रहा कि जैसे ही गोंदवाली में नई लाइनें शुरू होंगी बरगवां में रुकने वाली ट्रेनों को यहां से शुरू कर बरगवां रेलवे स्टेशन में तेजी से विकास कार्य करने की योजना है।

Singrauli Station Train Cancelled News : सिंगरौली के यात्रीगण ध्यान दे ! 7 अक्टूबर तक निरस्त व डायवर्ट रहेंगी सिंगरौली और कटनी के बीच ट्रेनें

 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार