Gopad River Bridge Inauguration : 12 वर्षों के बाद बनकर तैयार हुआ गोपद नदी पर पुल! दो अक्टूबर को डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया जायेगा लोकार्पण

Gopad River Bridge Inauguration : निर्माणाधीन पुल आखिरकार बनकर तैयार कर लिया गया है। जिसका लोकार्पण 2 अक्टूबर को प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला द्वारा किया जायेगा। पुल में जो भी थोड़ा बहुत निर्माण कार्य बचा हुआ है, उसे तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। वहीं नव निर्मित पुल की टेस्टिंग भी अंतिम दौर में चल रही है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो दो अक्टूबर के पहले पुल को तैयार कर लिया जायेगा। गौरतलब है कि गोपद नदी पर बनाया जा रहा नया पुल पिछले 12 सालों से बन रहा है लेकिन अभी तक किसी तरह से टू-लेन पुल तैयार हो पाया है। पुल के शुभारंभ को लेकर एमपीआरडीसी और जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।

सड़क निर्माण में तेजी आने की उम्मीद

विगत जनवरी माह में डिप्टी सीएम ने सीधी-सिंगरौली की निर्माणाधीन सड़क का मुआयना कर जल्द से जल्द इसके निर्माण कार्य को पूरा करने को कहा था। डिप्टी सीएम के निर्देश के बाद भी निर्माण एजेंसी और ठेका कंपनी द्वारा निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई थी। किसी तरह से गोपद पुल के आधे-अधूरे पड़े काम को शुरु कराया गया था, जो अब जाकर पूरा हो रहा है। उम्मीद है कि डिप्टी सीएम के दौरे के बाद सड़क निर्माण में भी तेजी आयेगी, क्योंकि इकलौते वही एक जनप्रतिनिधि हैं जो बार-बार सीधी-सिंगरौली सड़क को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर चर्चा करते हैं। उनको
इस सड़क के निर्माण कार्य को पूरा कराने की चिंता है।

उखड़ चुकी है पूरी सड़क

सीधी-सिंगरौली फोरलेन सड़क बरसात के चलते जगह-जगह से उखड़ चुकी है। डिप्टी सीएम के दौरे को देखते हुए जहां-जहां सड़क उखड़ी है, वहां पर पैच वर्क का काम निर्माण एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है। माना जा रहा है कि 2 अक्टूबर के पहले पैच वर्क का काम कम्प्लीट करवा लिया जायेगा। जिस तरह से पैच वर्क का काम तेजी से किया जा रहा है, उसी तरह से सड़क निर्माण के काम में तेजी लाई जाये तो 12 सालों से अटकी सड़क बनकर तैयार हो सकती है।

Singrauli Station Train Cancelled News : सिंगरौली के यात्रीगण ध्यान दे ! 7 अक्टूबर तक निरस्त व डायवर्ट रहेंगी सिंगरौली और कटनी के बीच ट्रेनें

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार