Singrauli Station Train Cancelled News : सिंगरौली के यात्रीगण ध्यान दे ! 7 अक्टूबर तक निरस्त व डायवर्ट रहेंगी सिंगरौली और कटनी के बीच ट्रेनें

Singrauli Station Train Cancelled News : कटनी-सिंगरौली रेलखंड के जोबा मड़वासग्राम सेक्शन में आज से प्री-एनआई और एनआई कार्य शुरू होगा। 7 अक्टूबर तक चलने वाले इस कार्य के दौरान सिंगरौली से न्यू कटनी जंक्शन के बीच चलने वाली ट्रेनें निरस्त रहेंगी तो कुछ ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया जायेगा।

इस कार्य के लिए आज से 7 अक्टूबर तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 28 सितंबर से 4 अक्टूबर तक प्री-एनआई कार्य और 4 से 7 अक्टूबर तक एनआई कार्य किया जायेगा। यानि की जोबा और मड़वासग्राम के बीच तैयार की गई नई डबल लाइन को मौजूदा लाइन के साथ कनेक्ट किया जायेगा जिसके लिए जबलपुर से सिंगरौली के बीच चलने वाली 11651 जबलपुर- सिंगरौली इंटरसिटी 7 अक्टूबर तक कुल 10 ट्रिप के लिए निरस्त कर दी गई है।

ट्रेन नंबर 11652 सिंगरौली से जबलपुर इंटरसिटी 29 सितंबर से 8 अक्टूबर तक 10 ट्रिप निरस्त रहेगी। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली 22165 भोपाल-सिंगरौली आज शनिवार को, 1, 2 और 5 अक्टूबर को निरस्त कर दी गई है।

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार