Singrauli News : सरई थाना क्षेत्र के परासी चाचरडोल के जंगल में जंगली जानवरों को मारने के लिए बिछाये गये विद्युत तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेजबहादुर सिंह उर्फ छोटे सिंह पिता प्रेमलाल सिंह उम्र 35 साल कुछ साथियों संग जंगल में गया था। रात के समय खेतों में बिछाया गया करंटयुक्त तार वह नहीं देख पाया और उसकी चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत
हो गई।
तेजबहादुर सिंह ने जो मोबाइल लिया था, उसकी सिम भी गायब मिली है। सूचना मिलने के बाद पहुंची सरई व निगरी चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सरई थाना प्रभारी शेषमणि पटेल ने बताया कि अभी यह ज्ञात नहीं हो पाया है कि खेतों में करंट किसने बिछाया था। पुलिस का कहना है कि यह भी जानकारी एकत्र की जा रही है कि कहीं मृतक व उसके साथियों ने ही जंगली जानवरों का शिकार करने तार तो नहीं बिछाया था.