Singrauli News : दीपावली के दिन प्रत्येक गौशाला/बाड़े में गौ आराधन कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसके पहले गायों को नहलाया धुलाया जाएगा। सुबह के समय गांव में गायों की यात्रा निकाली जायेंगी। इसके बाद उनका पूजन किया जायेगा फिर उन्हें फल, गुड़ व अन्य खाद्य पदार्थ खिलाया जायेगा। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाना अनिवार्य होगा।
जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश ने गौ-आराधना कार्यक्रम की तैयारी करने के लिए सरपंच व पंचायत कर्मियों को आदेश जारी किया है। जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायतें इस कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुट जाये। लाइट, माइक, टेंट व अतिथियों के स्वागत के लिए व्यवस्था कर ली जाए। उन्होंने इस कार्यक्रम का उद्देश्य दर्शाते हुए कहा है कि गांव में गौवंशों की उपेक्षा होने लगी है, जबकि गाय ही धन हुआ करती थी। कृषि कार्य में गायों के योगदान को याद उनकी प्रतिष्ठा पुनः लौटाया जाए। इस कार्यक्रम के माध्यम से गौ पालन के दुग्ध व्यवसाय को बढ़ावा दिया जा सकेगा। गोबर के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।
Singrauli News : जंगली जानवरों को मारने खेत में बिछाये विद्युत तार के करंट से युवक की मौत