Contract Workers Diwali Bonus : एनसीएल में काम करने वाले ठेका मजदूरों को दिवाली पर हुई मौज! मिलेगा बोनस, आदेश जारी

Contract Workers Diwali Bonus : दीपावली बोनस का इंतजार कर रहे एनसीएल समेत कोल इंडिया लिमिटेड की सभी सहयोगी कंपनियों में ठेका श्रमिकों के लिए शनिवार को अच्छी खबर सामने आयी है। खबर ये है कि ठेका श्रमिकों को दीपावली का बोनस पर्व के पूर्व ही मिलेगा। यानी, कुछ ही दिन के भीतर। दरअसल, शुक्रवार को कोल इंडिया के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की 471वीं बैठक का आयोजन हुआ था। इस बैठक में ठेका श्रमिकों को 8.33 प्रतिशन बोनस (परफॉरमेंस लिंक्ड इंसेंटिव) देने का निर्णय हुआ। बोर्ड की बैठक में लगी मुहर के पश्चात बिना देरी किये कोल इंडिया प्रबंधन ने भी ठेका श्रमिकों की तय की गई बोनस राशि को जारी करने का आदेश सभी सहयोगी कंपनियों को जारी कर दिया। जिससे इस दायरे में आने वाले एनसीएल समेत कोल सेक्टर के सभी ठेका श्रमिकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

बता दें कि पिछले दिनों 29 सितंबर को नई दिल्ली में मानकीकरण समिति की बैठक में ठेका श्रमिको को 33 प्रतिशत सालाना बोनस देने का निर्णय लिया गया था। वहीं, दूसरी ओर ठेका श्रमिकों का बोनस देने के लिए मांग भी उठने लगी थी और बोनस न मिलने से ठेका श्रमिक मायूस भी होने लगे थे, लेकिन अब सीआईएल की मुहर लगने के बाद सभी ने राहत महसूस की है। जबकि संगठनों के द्वारा अब इसका श्रेय लेने की होड़ भी मच गई है।

इंटक ने अमलोरी में एक दिन पहले किया था प्रदर्शन

अमलोरी परियोजना राष्ट्रीय कोलियरी श्रमिक संघ (इंटक) के द्वारा ठेका श्रमिकों को दीपावली का बोनस दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को प्रदर्शन किया गया था। यहां सचिव निरंजन सिंह के नेतृत्व में रैली निकालकर व नारेबाजी कर कर्मियों ने ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग की थी। ऐसे में दूसरे ही दिन शनिवार को बोनस देने के सीआईएल द्वारा जारी आदेश की खबर सामने आने के बाद संगठन के सचिव श्री सिंह ने हर्ष व्यक्त किया है और ठेका श्रमिको को शुभकामनाएं दी हैं।

बोनस नहीं देने पर दी थी आंदोलन की चेतावनी

एनसीएल में कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को दीपावली का बोनस नहीं मिलने से उनमें व्याप्त निराशा की शिकायत नेता कुंदन पांडेय ने शुक्रवार को कलेक्टर से की थी। उन्होंने लिखित शिकायत में कहा था कि दीपावली के पर्व पर जब सभी एनसीएल कर्मियों को बोनस दिया जाता है, तो उन्हीं की तर्ज पर कार्य करने वाले ठेका श्रमिकों को बोनस क्यों नहीं दिया जा रहा? अगर जल्द बोनस न दिया गया, तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ऐसे में दूसरे दिन बोनस दिये जाने की खबर सामने आने के बाद श्री पांडेय ने भी सीआईएल के इस निर्णय का स्वागत किया है।

एचएमएस व बीएमएस ने जताया हर्ष

एचएमएस महामंत्री अशोक कुमार पांडेय ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि केंद्रीय श्रम संगठनों की मांग को स्वीकार करते हुए कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा कोयला उद्योग में कार्यरत ठेकेदारी श्रमिकों को निविदा कर्मियों को 8.33 पीएलआर बोनस दिए जाने का पत्रक जारी कर दिया गया है, ये हर्ष का विषय है। भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ के महामंत्री श्यामधर दुबे ने विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि संगठन पिछले दो वर्ष से लगातार आंदोलन कर ठेका श्रमिकों के बोनस की मांग कर रहा था। ऐसे में बोर्ड से मुहर लगने के बाद कोल इंडिया प्रबंधन के द्वारा भी बिना देरी किये आदेश जारी कर दिया गया है, जोकि हर्ष का विषय है।

Singrauli News : मिनीरत्न कंपनी एनसीएल ने एक बार फिर से कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित स्टार रेटिंग अवार्ड में लहराया परचम

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार