Singrauli News : खनिज परियोजनाओं से प्रभावित सिंगरौली जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न ग्राम पंचायतों में लगातार किया जा रहा है और इसी कड़ी में आज दिनांक 22 नवंबर 2024 को आकांक्षी विकासखंड देवसर के ग्राम पंचायत देवरा में जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार द्वारा सम्मानित जल प्रहरी एवं वाटर हीरो नीरज वानखेडे जी एवं उनकी टीम द्वारा जल संवर्धन एवं संरक्षण के विषय पर प्रकाश डाला गया एवं विभिन्न कहानियों, उदाहरण एवं प्रयोग के माध्यम से ग्रामीणजन को जल संरक्षण के संबंध में प्रेरित किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद देवसर संजीव तिवारी, सहायक यंत्री अरुण चतुर्वेदी, जनपद सदस्य अंशधारी सिंह, जिला पंचायत से जिला समन्वयक अवनीश पाठक, मध्य प्रदेश जल निगम के प्रबंधक विजय त्रिपाठी, ग्राम पंचायत के सरपंच आशीष सिंह, जनपद पंचायत देवसर के अतिरिक्त मुख्य कार्यक्रम अधिकारी शशी कांत तिवारी, राजेंद्र बीपीओ, बीएम आजीविका मिशन राजेश सोनवंशी, उपयंत्री विनोद मिश्रा, सी एफ पी के जनपद प्राकृतिक संसाधन विशेषज्ञ नीरज द्विवेदी, आकांक्षी ब्लॉक फेलो आशीष पाठक , ग्राम पंचायत के सचिव ,रोजगार सहायक ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, आशा कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत के ग्रामीण जन एवं विद्यालय के छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे और सभी ने जल के संरक्षण और संवर्धन के महत्व को समझते हुए जल शपथ भी लिया।