Singrauli Car Accident News : सिंगरौली बना सड़क हादसों का गढ़ !अनियंत्रित क्रेटा कार हाईड्रा से टकराई , हुई चकनाचूर

Singrauli Car Accident News : मध्य प्रदेश का सिंगरौली जिला सड़क दुर्घटना का गढ़ बनता दिख रहा है. जिले में रोजाना सड़क दुर्घटनाएं हो रही है वहीं कोतवाली थाना क्षेत्र के कचनी स्थित चौहान शीतगृह के टर्निंग पर गुरूवार शाम लगभग 5.30 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रि क्रेटा कार हाईड्रा से टकरा गई.

कार के उड़े परखच्चे

Singrauli Car Accident News
Singrauli Car Accident News

 बता दे की तेज रफ्तार अनियंत्रि क्रेटा कार हाईड्रा से टकरा गई जिससे कार पलट गयी। कार चालक सीट बेल्ट लगाया था जिस कारण उसे ज्यादा चोट नहीं आई परन्तु कार के परखच्चे उड़ गये। कार में चालक के अलावा कोई व्यक्ति सवार नहीं था। आस-पास के लोगों ने कार चालक को कार से बाहर निकाला तथा उसे जिला चिकित्सालय भिजवा जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है तथा अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी है। दुर्घटना में हाईड्रा को क्षति पहुंची है।

Singrauli SP Manish Khatri : आज सिंगरौली पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करेंगे नवागत पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार