Singrauli News : सिंगरौली में अजब-गजब ! नशे में ट्रैक्टर लेकर खेत जोतने गये चालक और मालिक हो गए गायब

Singrauli News : नौडिहवा पुलिस चौकी क्षेत्र के तमई गांव निवासी जनेवधारी केवट व उनके ट्रैक्टर का चालक मोतीलाल दो दिन पहले नदी के किनारे पर स्थित खेत जोतने के लिए गए थे। रात में दोनों लोग जब वापस नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करते हुए सोन नदी के किनारे पर पहुंचे। दोनों लोग ट्रैक्टर सहित गायब मिले, जिससे परिजनों की धड़कनें बढ़ गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस खेत में मिले ट्रैक्टर के पहियों के निशान देखते हुए सोन नदी तक पहुंची।

सोन नदी के पास भी ट्रैक्टर व दोनों व्यक्ति नहीं मिले, जिससे संदेह हुआ कि कहीं ट्रैक्टर सहित दोनों लोग नदी में तो नहीं बह गये। लिहाजा पुलिस और परिजन तलाश करते हुए नदी के उस पार गये, जहां पर आधा ट्रैक्टर पानी में मिला और आधा रेत में। उसी
ट्रैक्टर में जनेवधारी नशे की हालत में बैठा मिला। जनेवधारी बेतहाशा नशे में था, जिससे वह कुछ बोलने व बताने की स्थिति में नहीं था। ट्रैक्टर चालक मोतीलाल का पता नहीं चल रहा था।

दूसरे गांव मिसिरगवां में मिला चालक

ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी पुलिस ने तत्काल ही उसके मोबाइल सीडीआर निकलवाया तो उसकी लोकेशन पास के गांव मिसिरगवां में मिली। लोकेशन मिलने के बाद पुलिस व परिजनों ने राहत की सांस ली। उसके बाद पुलिस टीम मिसिरगवां पहुंची तो चालक मोतीलाल भी नशे में धुत मिला। चालक ने बताया कि दोनों लोगों ने अत्यधिक मात्रा में नशा कर लिया था जिससे चालक को रास्ता समझ में नहीं आया और वह ट्रैक्टर लेकर नदी में घुस कर दूसरे किनारे पर पहुंच गया। राहत की बात यह रही कि इस समय नदी में ज्यादा पानी नहीं था। नौडिहवा चौकी प्रभरी उदय करिहार ने बताया कि दोनों लोगों की तलाश कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

Singrauli News : दीपावली के दिन प्रत्येक गौशाला-बाड़े में होगा गौ-आराधना कार्यक्रम

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार