Singrauli News : ग्रामीण परिवेश से आकर भी शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी लकीर खींची जा सकती है, बशर्ते इरादा दृढ़ व मेहनत करने का संकल्प मजबूत हो। इसी के बल पर देवसर निवासी रवि शंकर जायसवाल ने वह कर दिखाया है जो कम ही लोग कम पाते हैं। चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल से रेडियोलॉजी में एमबीबीएस करके निकले डॉ. रवि शंकर जायसवाल ने अपने पहले प्रयास में नीट पीजी का इंट्रेंस एग्जाम क्लीयर कर माता-पिता को तो गौरवान्वित किया ही, ऑल इंडिया 2203वीं रैंक लाकर सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में 20 दिसंबर को प्रवेश भी पा लिया। अब वे वहां रेडियोलॉजी विभाग में नौकरी करने के साथ ही पीजी की पढ़ाई भी करेंगे। नीट पीजी के इंट्रेंस में उन्होंने 98.99 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डॉ. रवि शंकर जायसवाल ने देवसर के सेंट मेरीज स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। दसवीं करने के बाद जिला प्रशासन के सुपर 30 कोचिंग के इंट्रेंस को पास किया तो उनका सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंड्री विंध्यनगर में 11वीं दाखिला हुआ। वे सुपर थर्टी के हॉस्टल में रहकर 12वीं तक पढ़े। इसके बाद मेडिकल इंट्रेंस पास किया तो रेडियोलॉजी में चिरायु मेडिकल कॉलेज भोपाल से एमबीबीएस करने का अवसर मिला। उनका स्नातक डिग्री कोर्स जनवरी में पूरा हुआ।
डॉ. रवि के पिता लल्लू प्रसाद जायसवाल देवसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई वर्ष तक कंपाउंडर रहे तो माता गृहणी हैं। उनकी कामयाबी पर माता-पिता, परिजनों व शिक्षकों ने हर्ष जताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Singrauli News : दोस्त संग मेला घूमने गई युवती के साथ युवकों ने किया गैंगरेप