Singrauli News : राज्यमंत्री की अध्यक्षता में  विजन डाक्यूमेंट सिंगरौली 2047 के लिए जन संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Singrauli News : विजन इंडिया 2047 एवं विजन मध्यप्रदेश 2047 उपभाग के तौर पर सिंगरौली जिला अंतर्गत विजन सिंगरौली 2047 निर्मित किया गया है। आगामी कार्ययोजना के संबंध में रोडमैप विगत 2047 तक के लिए जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अध्यक्षता एवं सिंगरौली विधानसभा के विधायक श्री राम निवास शाह, देवसर विधानसभा के विधायक श्री राजेन्द्र मेश्राम, नगर निगम की महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल, कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, सीएमडी एनसीएल बी.साई राम,नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेय,भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ।

जनसंवाद मे राज्यमंत्री श्रीमती राधा सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंशानुसार विजन इंडिया 2047 एवं विजन मध्यप्रदेश 2047 के तहत सिंगरौली जिले में भी विजन डाक्यूमेंट सिंगरौली 2047 तैयार किया गया है। हम सब को मिलकर आगामी वर्ष 2047 तक के कार्य योजना को मूर्तरूप देना है। जिसके तहत जिले का अधोसंरचनात्मक विकास, उद्योग और रोजगार,नगरीय विकास, ग्रामीण विकास, अर्थव्यवस्था, शिक्षा एवं कौशल उन्नयन,स्वास्थ्य, मानव विकास के उच्च मूल्य,विकास की संभावनाओं,जीवन की सुरंक्षा एवं सुद्ढ़ता, जनजाति समाज,परम्परा,और अनुरक्षण वाले सभी विंदुओ पर गहनता से विचार कर रोडमैप को मूर्त रूप देना है। साथ ही विधायक सिंगरौली राम निवास शाह एवं विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम के द्वारा जिले के अधोसरंचानत्मक विकास को दृष्टिगत रखते हुयें यातयात की सुगत व्यवस्था के साथ रेलवे कनेक्टीवीटी, सड़क शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ विद्युतीकरण एवं हवाई सेवा से जिले को वाराणसी तक जोड़ने के साथ साथ सोलर प्लांट, रोजगार एवं कौशल उन्नयन पर्यवरण संरक्षण सहित विकास से संबिंधत कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गये।

बैठक के प्रारंभ में उपस्थिति अतिथियों का स्वागत करते हुयें कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने विजन डाक्यूमेंट के संबंध में अवगत कराते हुये बताया कि विजन इंडिया 2047 एवं विजन मध्यप्रदेश 2047 उपभाग के तौर पर सिंगरौली जिला अंतर्गत विजन सिंगरौली 2047 निर्मित किया गया है। देश की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने तक देश को 30 ट्रिलियन अमेरिका डालर की व्यवस्था के साथ एक विकशित राष्ट्र में बदलने का रोडमैप ही विजन 2047 दस्तावेज है। विकशित राष्ट्र की यात्रा में मध्यप्रदेश राज्य के साथ ही सिंगरौली जिलें की भूमिका अत्यन्त महत्वपूर्ण रहेगी। इन्ही आकांक्षाओं वा चुनौतियों के दृष्टिगत विजन सिंगरौली 2047 दस्तावेज निर्मित किया गया है। जिसमें आप सब के सुझाव एवं मार्गदर्शन की भूमिका अहम होगी।

संवाद के दौरान एनसीएल सीएमडी बी.साई राम के द्वारा भी अधोसंरचान विकास से संबंधित सुझाव दिये गये जिसमें जिले के औद्योगिकरण, लघु ईकाइयो की स्थापना के साथ साथ कौशल उन्नयन सहित अन्य महत्वपूर्ण विंदुओ पर अपना सुझाव दिया गया। वही बैठक में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारियों के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा भी विजन डाक्यूमेंट सिंगरौली 2047 के संबंध में अपने सुझाव दिये गये।

 संवाद कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर ने कहा कि हमरा लक्ष्य न केवल सिंगरौली का विकास करना है बल्कि देश एवं प्रदेश का विकास करना है। इसके लिए हमे सभी क्षेत्रो में उन्नति लाने की आवश्यकता है जिससे कि हमारी आर्थिक विकास एवं आर्थिक वृद्धि हो सके।संवाद के दौरान आप सब के जो सुझाव प्राप्त हुये उन पर जिला प्रशासन अमल करेगा। संवाद के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, पूर्व विधायक रामलल्लू बैस, नगर परिषद बरगवा की अध्यक्ष प्रमिला देवी, अपर कलेक्टर अरविंद झा, पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा सहित विभिन्न औद्योगिक कम्पनियों के अधिकारी,समाजसेवी, युवा जन व्यापार संघ के अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Singrauli News : दोस्त संग मेला घूमने गई युवती के साथ युवकों ने किया गैंगरेप

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार