सिंगरौली कलेक्टर का फरमान : कलेक्टर ने विद्यालयों को निर्धारित समय पर खोलने एवं मध्यान भोजन भी गुणवत्ता युक्त देने की दी हिदायत! नहीं तो की जाएगी करवाई

 Singrauli News : सभी संकुल में स्थिति शासकीय विद्यालय समय पर खुले तथा विद्यालयों में दिए जाने वाला मध्यान भोजन निर्धारित मीनू के अनुसार गुणवत्तायुक्त बच्चों को उपलंब्ध कराया जाएं। यह दोनो विंदु मेरे सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विंदु उक्त आशय के निर्देश कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित BEO तथा संकुल प्राचार्यो के बैठक के दौरान दिया गया।

 कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा उपस्थित संकुल प्राचार्यो को निर्देश दिए कि शिक्षा विभाग की सीएम हेल्पलाइन में कई शिकायतें अभी तक लंबित है यह घोर लापरवाही है इसके कारण जिलें के रैकिंग में विपरित प्रभाव पड़ रहा है। संकुल प्राचार्य तथा BEO अपने अपने संकुल की सीएम हेल्पलाइन  में लंबित शिकायतों का तत्परता के साथ निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दियें गये सभी विद्यालयों में पठन पाठन के कार्य निर्धारित समयानुसार कराया जाना सुनिश्चित किया जायें। यदि किसी भी विद्यालया में पदस्थ शिक्षक के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति पठन पाठन का कार्य कराते हुये मिला तो संबंधित शिक्षक के साथ साथ प्राधानाध्यपक, प्राचार्यो के विरूद्ध कठोर कार्यवही किया जायेगा।

आप सब उपरोक्त विंदुओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर पालन कराया जाना सुनिश्चित करे। यह आपकी जिम्मेदारी है। बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, डीपीसी आर.एल शुक्ला, लोक सेवा प्रबंधक रमेंश पटेल सहित बीईओ सहित संकुल प्राचार्य गण उपस्थित रहे।

Singrauli New SP Manish Khatri : सिंगरौली के SP निवेदिता गुप्ता का हुआ तबादला,मनीष खत्री होंगे नए पुलिस अधीक्षक

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार