Singrauli New SP Manish Khatri : सोमवार को राज्य शासन द्वारा करीब प्रदेश के अलग-अलग जिलों के दर्जन भर से अधिक आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया जिसमें सिंगरौली की वर्तमान SP निवेदिता गुप्ता का छिंदवाड़ा स्थानांतरण कर दिया गया बताते चले की SP निवेदिता गुप्ता का तबादला सेनानी 8वीं विसबल छिंदवाड़ा भेजा गया है।
सिंगरौली के नए SP होंगे मनीष खत्री
वहीं छिंदवाड़ा पुलिस अधीक्षक रहे मनीष खत्री को सिंगरौली जिले का प्रभार सौंपा गया है। जानकारी अनुसार विषम परिस्थितियों में उन्हें कमान सौंपी जाती रही हैं। पूर्व में CSP उज्जैन समेत अतरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त डीसीपी इंदौर भी रहे हैं। वहीं उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मऊ, खरगोन समेत पुलिस अधीक्षक भिंड एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा में भी कार्य किया है।
प्रशासन को दुरुस्त करने के माहिर हैं SP मनीष खत्री
SP मनीष खत्री के बारे में बताया जाता है कि जिस किसी भी जिले में परिस्थितियों बिगड़ती है वहां तेज तर्रार SP मनीष खत्री को शासन द्वारा तत्काल भेजा जाता है। बताते चले की आईपीएस मनीष खत्री भारतीय पुलिस सेवा के 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी है.
Singrauli News : गायब नाबालिका को पुलिस ने 9 माह बाद गुजरात से किया दस्तयाब