Singrauli News : सिंगरौली कलेक्टर ने जमीन संबंधित विवाद को त्वरित निराकरण करने के दिए सख्त निर्देश 

Singrauli News : कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला संज्ञान में यह बात आई है कि जिले में भूमि जमीन संबंधी विवादों से संबंधित शिकायतें निरंतर प्राप्त होती रहती हैं। जमीन संबंधी विवादों के कारण मारपीट, गाली-गलौच से लेकर गंभीर अपराध घटित होने की संभावना बनी रहती है। साथ ही पूर्व में जमीन संबंधी विवादों के कारण गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हुए हैं एवं कई बार दोनों पक्षों में उत्पन्न विवाद का समाधान न होने के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हुई है।

 यह भी उल्लेखनीय है कि जमीन संबंधी विवादों के कारण दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में आमजनों को अपनी शिकायत लेकर जिला मुख्यालय तक आना पड़ता है एवं समस्यों के निराकरण के लिये भटकना पड़ता है। अतः उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा राजस्व एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि जमीन संबंधी विवादों के स्थानीय स्तर पर त्वरित एवं प्रभावी निराकरण हेतु प्रत्येक मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में तहसील कार्यालय में राजस्व एवं पुलिस अधिकारीगण संयुक्त कैम्प लगाकर आवेदक एवं अनावेदक पक्ष को तलब कर उनकी शिकायतों विवादों पर समुचित वैधानिक व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाना एवं शिकायतों का समाधानकारक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें।

Aajeevika Didi Cafe In Singrauli : सिंगरौली में शुरू हुआ “आजीविका दीदी कैफे” मिलेगा कोदो की खीर और रागी का समोसा 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार