Singrauli News : कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला के संज्ञान में शासकीय विद्यालय विन्ध्यनगर में पदस्थ रही स्वर्गीय श्रीमती रंजना तिवारी के वारिस पुत्र एवं पुत्री के द्वारा इस आवेदन दिया गया कि मेरे पिता जी एवं माता जी की मृत्यु हो गई है। तथा मेरी माँ स्वर्गीय रंजना तिवारी शासकीय विद्यालय विन्ध्यनगर में पदस्थ थी। उनकी मृत्यु 8 वर्ष पूर्व हो चुकी है। अभी तक पेंशन की राशि हम वारिसों को नही मिल पा रही है, तथा बहन की शादी 10 दिसम्बर को होनी है।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने इन बंच्चों के आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेकर जिला कोषालय अधिकारी से प्रकरण का निराकरण कराते हुए वारिसों को पेशन की राशि भुगतान कराया गया। विदित हो कि स्वार्गीय शिक्षिका श्रीमती तिवारी के पुस्तिका में नामनी का अंकन न होने के कारण भुगतान नही हो पा रहा था। कलेक्टर न्यायालय द्वारा संबंधितों के उत्तराधिका प्रमाण पत्र जारी किया गया। उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर जिला कोषालय अधिकारी द्वारा एनएसडीएल मुम्बई एनपीएस भुगतान हेतु प्रेषित किया गया।
बेटी के विवाह के तिथि को दृष्टिगत रखते हुयें जिला कोषालय अधिकारी द्वारा तत्परता से एनएसडीएल द्वारा ली गई अपंत्तियों का निराकरण किया गया एवं विवाह तिथि के पूर्व 5 दिसम्बर को स्वार्गीय श्रीमती तिवारी के उत्तराधिकारियों को एनपीएस की भुगतान राशि प्राप्त हुई। राशि प्राप्त होते ही वारिसों के द्वारा खुशी जाहिर करते हुयें कलेक्टर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वही कलेक्टर ने इस आशय के संदेश दियें कि सेवा में कार्यरत कर्मचारी अपने सेवा पुस्तिका में नामनी का नाम अंकित कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।