Singrauli Bypass : बैढ़न वासियों को मिला बड़ा तोहफा! 365 करोड़ की लागत से बाईपास मार्ग का होगा निर्माण

Singrauli Bypass : बहु प्रशिक्षित परसौना-तेलगवां बाईपास मार्ग को आखिरकार कार आज विधानसभा के अनुपूरक बजट में मंजूरी मिल गई। परसौना से देवरी होते हुये यूपी बार्डर तेलगवां तक करीब 25 किलोमीटर दूरी सड़क के लिए 365 करोड़ रूपये की मंजूरी मिल गई है। विधायक सिंगरौली रामनिवास शाह के एक साल कार्यकाल पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार ने सिंगरौलीवासियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है।

गौरतलब है कि परसौना-तेलगवां बाईपास मार्ग की मांग करीब एक दशक से की जा रही थी। सदर विधायक रामनिवास शाह भी उक्त बाईपास मार्ग के लिए लगातार प्रयत्नशील थे। मुख्यमंत्री से लेकर लोक निर्माण विभाग मंत्री के यहां भी कई बार मुलाकात कर उक्त मार्ग के निर्माण के महत्व एवं आवश्यकता को बताएं थे।

इस संबंध में विधायक रामनिवास शाह ने आज दिन बुधवार को देर शाम भोपाल से दूरभाष के माध्यम से बताया कि प्रदेश सरकार के मुखिया डॉ. मोहन यादव के द्वारा आज प्रस्तावित देवरी-परसौना से तेलगवां बार्डर तक सड़क निर्माण अपरीक्षीत मद के रूप में शामिल करते हुये 365 करोड़ की मंजूरी प्रदान की गई है। विधायक ने आगे बताया कि उक्त सड़क की दूरी करीब 25 किलोमीटर है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त प्रस्तावित सड़क मार्ग प्रदेश सरकार के बजट में शामिल हो गया है। साथ ही पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम विभाग म.प्र. शासन के मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा विधानसभा क्षेत्र सिंगरौली के पांच ग्राम पंचायतों के लिए जहां पंचायत विहीन हैं।

 भवनों के निर्माण के लिए मंजूरी दी गई है। भवन विहीन ग्राम पंचायतों में शासन, सिद्धीखुर्द, टूसा, बसौड़ा एवं खम्हरिया शामिल हैं। सभी प्रत्येक पंचायत भवनों की लागत करीब साढ़े 37-साढ़े 37 लाख रूपये है। विधायक ने यह भी बताया कि परीक्षित मद से सेवाबाबा पहाड़ी से क्षीपाटोला, देवाटेला हरिजन बस्ती जरही मोड़ खम्हरिया मार्ग दूरी 3.5 किलोमीटर लागत 4 करोड़ 50 लाख रूपये एवं विनोद शाह के घर से परसदेही शिवबहोरन- कमलेश साहू के घर तक सड़क मार्ग दूरी 1.50 किमी लागत 191.23 लाख की मंजूरी राज्य सरकार से मिली। विधायक ने आगे कहा कि क्षेत्र का समस्त विकास करना प्रदेश एवं केन्द्र सरकार का लक्ष्य है। प्राथमिकता एवं जनता-जनार्दन के आवश्यकतानुसार विकास कार्य तीव्र से कराया जा रहा है। देवरी-परसौना-तेलगवां बाईपास मार्ग मंजूर होने से क्षेत्रे के जनता-जनार्दन के लिए बड़ी उपलब्धी है।

New Year Picnic Spot in Singrauli : नए साल में सिंगरौली जिले में स्थित इन दो जगह को नहीं घुमा तो क्या घुमा! पिकनिक के लिए है बेस्ट जगह 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार