Singrauli News : रेही रेत खदान हेतु पर्यावरणीय लोक सुनवाई का हुआ आयोजन

Singrauli News : सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के ग्राम रेही में दिनांक 18.12.2024 को म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा रेही रेत खदान हेतु पर्यावरणीय लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में जन-मानस उपस्थित हुऐ एवं 09 व्यक्तियों के द्वारा रेत खदान के संबंध में आपत्ति/सुझाव/मत /राय/टीका-टिप्पणी व्यक्त की गई है। यह रेत खदान म.प्र. राज्य खनिज विकास निगम के प्रशासकीय नियंत्रण में संविदाकार सहकार ग्लोबल ग्रुप के द्वारा संचालित की जाऐगी। जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रमोद सेन गुप्ता तथा म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण नियंत्रण बोर्ड की ओर से क्षेत्रीय अधिकारी संजीव मेहरा उपस्थित रहे।

 अधिकांश वक्ताओं के द्वारा कहा गया, कि रेत खदान के संचालन से जल स्तर नीचे चला जाऐगा, इससे कृषि कार्य प्रभावित होंगे। कई ग्रामीण जनों के द्वारा स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार देने का विषय उठाया गया है। ए.डी.एम. श्री पी. सेन गुप्ता के द्वारा जन-मानस को बताया गया, कि प्राप्त सुझावों एवं आपत्तियों की वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी की गई है एवं उन्हें मूलतः राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव प्राधिकरण, भोपाल की ओर प्रेषित किया जायेगा। म.प्र. राज्य खनिज विकास निगम की ओर से नागेन्द्र सिंह, उप महाप्रबंधक / प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से वरिष्ठ स्टेनोग्राफर, जितेन्द्र त्रिपाठी, तकनीकी सुपरवाइजर, मनोज सिंह एवं रसायनज्ञ, धर्मेन्द्र सिंह तथा जे.एल.ए. सूरज प्रकाश दुबे भी उपस्थित रहे।

New Year Picnic Spot in Singrauli : नए साल में सिंगरौली जिले में स्थित इन दो जगह को नहीं घुमा तो क्या घुमा! पिकनिक के लिए है बेस्ट जगह 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार