MP Collector Office Bharti 2024 : नौकरी की तलाश कर रहे मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए रतलाम के कलेक्टर कार्यालय में क्लिनिकल मनोचिकित्सक/पुनर्वास चिकित्सक,सीनियर फिजियोथेरापिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट,सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटिस्ट,मल्टिपर्पज रिहेब्लीटेशन वर्कर,ट्रान्स डिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर,वोकेशनल काउंसलर ( व्यवसायिक परामर्शदाता ) कम कम्प्यूटर असिस्टेट एवं केयर गिवर/अटेंडर/प्यून/मेनेंजर के पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
इन सभी पदों पर उम्मीदवारों का चयन चयन समिति द्वारा किया जाएगा वही इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दिया गया है आईए जानते हैं भर्ती से संबंधित संपूर्ण जानकारी विस्तार से.
इन पदों पर निकली है भर्ती
मध्य प्रदेश के रतलाम कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण) में क्लिनिकल मनोचिकित्सक/पुनर्वास चिकित्सक,सीनियर फिजियोथेरापिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट,सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटिस्ट,मल्टिपर्पज रिहेब्लीटेशन वर्कर,ट्रान्स डिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर,वोकेशनल काउंसलर ( व्यवसायिक परामर्शदाता ) कम कम्प्यूटर असिस्टेट एवं केयर गिवर/अटेंडर/प्यून/मेनेंजर के कुल 7 पर्दों पर भर्ती निकाली गई है।
महत्वपूर्ण तिथियां
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 3 दिसंबर 2024
- आवेदन करने की अंतिम तिथि : 3 जनवरी 2025
यहां जानिए शैक्षणिक योग्यता
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता एवं कार्य अनुभव मांगा गया है जो निम्नलिखित है :
Eligibility | |
क्लीनिकल मनोचिकित्सक/पुर्नवास मनोचिकित्सक | एम.फिल/व्यवसायिक डिप्लोमा/ग्रेजुएट (Clinical Psychologist/Rehabilitation Psychologist with M.Phil/Professional Diploma or Graduate). |
सीनियर फिजियोथेरापिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट | फिजियोथेरापिस्ट (BPT)/ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट (BOT) में ग्रेजुएट (Senior Physiotherapist/Occupational Therapist with BPT/BOT). |
सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटिस्ट | प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटिस्ट में ग्रेजुएट (B.P.O) (Senior Prosthetist/Orthotist with a Graduate degree in Prosthetics/Orthotics). |
मल्टीपर्पज रिहेब्लीटेशन वर्कर | बहु-उदृेशीय पुर्नवास पात्रता समुदाय आधारित पुनर्वास (PGDCBR) में पोस्ट ग्रेजुएट/समुदाय आधारित पुर्नवास (DCBR)/समुदाय आधारीत समावेशी विकास (CBID)/MRW डिप्लोमा। |
ट्रान्स डिसीप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर | बी.ई.डी. स्पेशल/डी.ई.डी. स्पेशल में वीआई/आई.डी./ए.एस.डी./एम.डी./डी.वी./एस.आई.डी. (Transdisciplinary Special Educator with B.Ed Special/ D.Ed Special). |
वोकेशनल काउंसलर (व्यवसायिक परामर्शदाता) | व्यावसयिक पुनर्वाास में डिप्लोमा (DVR)/बाल मार्गदर्शन और परामर्श में एडवांस डिप्लोमा (ADCHC)/पुनर्वास विज्ञान में ग्रेजुएट (BRSC) |
केयर गिवर/अटेंडर/प्यून/मेनेंजर | 08वी + 3 वर्ष का अनुभव (8th Pass with 3 years of experience). |
जान लीजिए आयु सीमा
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना चाहिए वही अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है साथ में SC/ST उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष का छूट दिया गया है, वही OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 3 वर्ष का छूट दिया गया है वही आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर मानकर की जाएगी।
सैलरी
इन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को अलग-अलग सैलरी दी जाएगी जो निम्नलिखित है :
Position | Monthly Salary |
क्लीनिकल मनोचिकित्सक/पुनर्वास चिकित्सक | ₹20,500 |
सीनियर फिजियोथेरापिस्ट/ऑक्यूपेशनल थेरापिस्ट | ₹20,500 |
सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटिस्ट | ₹20,500 |
मल्टिपर्पज रिहेब्लीटेशन वर्कर | ₹14,500 |
वोकेशनल काउंसलर कम कम्प्यूटर असिस्टेंट | ₹14,500 |
ट्रान्स डिसिप्लिनरी स्पेशल एडुकेटर | ₹14,000 |
केयर गिवर/अटेंडर/प्यून/मेनेंजर | ₹9,250 |
जानिए आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- अब यहां आवेदन फार्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट करवा ले.
- प्रिंट आउट करवाने के बाद आवेदन फार्म में जो भी जानकारी मांगी गई है उसे भरे.
- अब आवेदन फार्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज को संलग्न करें।
- इसके बाद आवेदन फार्म में भरी गई जानकारी एवं संलग्न किए गए दस्तावेज की जांच कर ले.
- अब आवेदन फार्म को समय सीमा को ध्यान में रखकर स्वयं या डाक द्वारा निर्धारित पत्ते पर भेज दे.
आवेदन फॉर्म भेजने का पता : कार्यालय उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण जिला रतलाम, वैशाली पेट्रोल पंप के सामने बिरियाखेड़ी सखी मार्केट के पीछे रतलाम – 457001