Singrauli News : एक ही बैच में नियुक्त पुलिसकर्मियों का वेतन समान होना चाहिए, मगर आपको यह जानकर हैरत होगी कि छह दिन पहले नियुक्ति पाने वाले और छह एवं बारह दिन बाद नियुक्ति वाले पुलिस कर्मियों के मूल वेतनमान में अंतर है। ऐसा एक वेतन वृद्धि न जुड़ने के कारण हुआ है। बाबुओं की लापरवाही से पैदा हुई इस विसंगति के कारण जिले के करीब सवा दो सौ पुलिसकर्मियों के प्रभावित होने की बात कही जा रही है।
प्रभावित पुलिस कर्मियों ने करीब चार माह पूर्व पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में आवेदन भी दिया था, लेकिन आज तक सुधार की पहल नहीं की गई है। बताया जा रहा कि स्थापना से जुड़े कर्मी इसके प्रति गंभीर नहीं है। जानकारी के अनुसार छह और दस दिन बाद नियुक्ति पाने वाले पुलिस कर्मियों का मूल वेतन 27 हजार है। उन्हें डीए व अन्य एलाउंस मिलाकर कुल 40 हजार 523 रुपये वेतन दिया जा रहा है तो 2 अगस्त 2014 की नियुक्ति वाले पुलिस कर्मी को 26 हजार 200 रुपये मूल वेतन के साथ कुल मिलाकर 39 हजार 455 रुपये मिल रहे हैं।
एक ही बैच में एक ही पद पर तैनाती पाने वाले पुलिसकर्मियों में इसमें सुधार न होने से रोष है। वे इसमें सुधार के लिए अधिकारियों के चक्कर लगाने के साथ आवेदन देकर गुहार लगा रहे हैं। एक पुलिसकर्मी ने बताया कि वित्त विभाग ने वेतन विसंगति सुधारने का विकल्प भी दिया था, लेकिन प्रभावित पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी नहीं हो पाई। ऐसे पुलिसकर्मी मोरवा से लेकर यातायात व अन्य थानों में पदस्थ बताए जाते हैं।