Singrauli News : विधायक एवं कलेक्टर ने सार्वजनिक स्थलों में जलाए जा रहे अलाव का किया निरीक्षण! नगर निगम आयुक्त को अलाव जलाने का दिया निर्देश

Singrauli News : सिंगरौली विधान सभा के विधायक राम निवास शाह एवं जिला कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने शहर के सार्वजनिक स्थलों में जलाए जा रहे अलाव का आकस्मिक रूप से निरीक्षण किया तथा नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि ठंड को मद्देनजर रखते हुए सभी प्रमुख स्थलों पर अलाव जलवाए जाएं ताकि आम जन मानस को ठंड से राहत मिल सके। विधायक एवं कलेक्टर ने बस स्टैंड पहुंच कर अलाव का निरीक्षण किए। वही अलाव का आनंद ले रहे लोगों से चर्चा किए । तत्पश्यात आश्रय स्थल पहुंच कर आश्रय में रहने वाले बुजुर्गों के लिए ठंड से बचाव के लिए की गई व्ययस्था अवलोकन किया एवं नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिए कि खिड़कियों में जाली लगाई जाना सुनिश्चित करें ।

Singrauli News
Singrauli News

 विधायक एवं कलेक्टर ने सब्जी मंडी पहुंच कर सब्जी एवं दाल आदि बिक्री करने वाले व्यापारियों से हुआ चर्चा कर उनका हलचल जाना। व्यापारियों के मांग के अनुसार सब्जी मंडी में शौचालय के निर्माण सहित सुरक्षित ऑटो स्टैंड तैयार करने हेतु विधायक द्वारा निर्देश दिया गया । वही यह भी निर्देश दिया गया कि बस स्टैंड में लंबी समय से खड़ी बसों को वहां हटाया जाए। भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त डी के शर्म उपस्थित रहे।

Singrauli News : कपड़ा और कार की एजेंसी देने के नाम पर सिंगरौली के 2 युवकों को साइबर ठगों ने 80 लाख रुपए ठगा 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार