Singrauli News : तेलाई पचौर मार्ग में शुक्रवार की रात तेज गति से भागता एक हाइवा पलट गया है। बताया जा रहा है कि तेज हाइवा वैढ़न की तरफ आ रहा था।
RTO ऑफिस के पास स्थित पुल को पार करते हुए चालक नियंत्रण खो बैठा और हाइवा पलट गया। राहत की बात यह रही कि चालक और उसमें सवार लोग बाल-बाल बच गए। गौरतलब है कि आरटीओ ऑफिस के आगे जो पुल पड़ता है, वहां पर ढलान होने से वाहन चालक तेज गति से निकलते हैं। कुछ दिन पहले भी एक वाहन पुल के पास पलट गया था।
पचौर मकरोहर मार्ग पर चलने वाले वाहनों की गति को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय लोग स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग कर चुके हैं लेकिन आज तक सड़क पर स्पीड़ ब्रेकर नहीं बनाया जा सका है। जबकि इस मार्ग पर कई सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज स्थित हैं।