Singrauli News : अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए व्याख्याता ने ली रिश्वत, वीडियो हुआ वायरल

Singrauli News : विकासखंड चितरंगी के उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन किए जा रहे हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से रिश्वत ली जा रही है। इसी प्रकार का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अतिथि शिक्षक कैंडिडेट से एक प्रभारी अधिकारी पैसे लेते नजर आ रहा हैं। हालांकि समाचार पत्र इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। लेकिन जिस प्रकार पैसे लेकर तुरंत जेब के डालकर काम में बिजी होने का दिखावा किया जा रहा है। उससे मामला संदिग्ध और जांच के दायरे में आ रहा है।

मामले में जिस प्रकार अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए एक अधिकारी का आवेदक से रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है वायरल वीडियो करीब एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है। जिसमें उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी में पदस्थापित व्याख्याता और आहरण सह वितरण प्रभारी अधिकारी बब्बू सिंह का होना कहा जा रहा है। जहां पर बब्बू सिंह अतिथि शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से रिश्वत लेते वीडियो में नजर आ रहे हैं।

सूत्रों ने बतायाकि व्याख्याता अतिथि शिक्षक भर्ती में उम्मीदवारों से पैसे की डिमांड करते थे। वह स्कोर कार्ड जेनरेट करने, अतिथि शिक्षक भर्ती प्रक्रिया, वेतन भुगतान एवं अतिथि शिक्षक अनुभव प्रमाण-पत्र में रिश्वत ले रहा था। जहां एक उम्मीदवार ने इस अधिकारी से परेशान होकर रिश्वत लेते वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग में सरकारी मुलाजिम सहित संविदा में अवैध वसूली के लिए दलाल रखे गए हैं। बताया जा रहा है कि BEO कार्यालय में अतिथि शिक्षक भर्ती में लाखों रुपए की वसूली की गई है और इसका एक बड़ा हिस्सा बड़े अधिकारियों तक पहुंचता है।

Indigo Airlines Flight Singrauli : अब सिंगरौलिया हवाई पट्टी पर उतरेगा इंडिगो एयरलाइंस का फ्लाइट! एयर टैक्सी से नहीं चल रहा काम

 

 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार