Singrauli News : सिंगरौली जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है और रोजाना कहीं ना कहीं सड़क हादसे हो रहे हैं और उन्हें सड़क हादसे में लोग गंभीर रूप से घायल भी हो जा रहे हैं। ऐसा ही ताजा मामला वैढ़न थाना क्षेत्र के खुटार चौकी अंतर्गत परसौना देवरी मुख्य मार्ग पर देखने को मिला है जहां एक बाइक सवार चौराहे पर रोड क्रॉस कर रहा था इसी दौरान वैढ़न की ओर से आ रहे आटो से जोरदार टक्कर हो गई।
बाइक को बचाने के चक्कर में पलटा ऑटो
बताया जा रहा है कि ऑटो चालक बाइक चालक को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन वाहन की गति तेज होने के कारण बाइक से जाकर टकराकर नियंत्रित होकर वह पलट गया। इस दौरान बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और ऑटो में सवार चार लोगों को भी चोटे आई है जिसमें | एक बुजुर्ग भी शामिल है वहीं हादसे को जैसे ही स्थानीय लोगों ने देखा तो मौके पर पहुंचे और घायलों को सड़क किनारे करवाया इसके बाद डायल 100 को सूचना दी गई डायल 100 में पदस्थ पुलिसकर्मी ने तत्काल ही सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया है जहां उनका उपचार अभी जारी है। फिलहाल इस हादसे में बाइक चालक सहित ऑटो में बैठे चार लोग घायल हुए हैं।