खुटार पुलिस चौकी क्षेत्र के बुदेला गांव में एक 24 वर्षीय युवक की लाठी से पीट पीटकर हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बुदेला निवासी आलोक शर्मा उर्फ सोनू पिता अशोक शर्मा उम्र 24 साल का अपने ताऊ बसंत शर्मा से जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार की रात में जमीन की बात को लेकर विवाद हुआ तो बसंत शर्मा अपने कुछ लोगों के साथ आए और आलोक को अकेला पाकर उस पर लाठी से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये। जिससे युवक के सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में लाठी से गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई। । बुधवार की रात में हुए विवाद व युवक की मौत की सूचना पुलिस को गुरुवार की सुबह लगी, उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जमीन संबंधी विवादों से आए दिन हो रहीं घटनाएं
शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण, क्षेत्र जमीन संबंधी विवाद बड़े पैमाने पर चल रहे हैं। कुछ माह पहले विंध्यनगर के ढोंटी में जमीन संबंधी विवाद में एक अधेड़ की हत्या कर दी गई थी। ढोंटी का मामला सुलझा नहीं कि बुदेला में नया मामला सामने आ गया है। मृतक की मां का कहना है कि जमीन संबंधी विवाद लंबे समय से चल रहा था। तहसीलदार, एसडीएम व पुलिस से कई बार शिकायत कर मामले का निराकरण कराये जाने का आग्रह किया गया था, लेकिन शिकायत को कभी गंभीरता से नहीं लिया गया। मामले का समय पर निराकरण कर दिया गया होता तो आज उनका पुत्र जीवित होता।
हत्या का मामला दर्ज
कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार ने बताया कि आलोक की लाठी से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में उसके ताऊ बसंत शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में विवाद की मुख्य वजह जमीन संबंधी पुराने विवाद की बात सामने आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच में जो अन्य बिंदु आएंगे, उनको भी संकलित कर प्रकरण में शामिल किया जाएगा।
मृतक के घर जाकर किया हमला
बताया जा रहा है कि जमीन संबंधी पुराने विवाद के चलते बुधवार की रात को दोनों। पक्षों के बीच कहासुनी हुई। इसी बीच बड़े पिता अपने कुछ लोगों के साथ आलोक के घर पहुंचे और लाठी से हमला बोल दिया। आलोक कुछ समझ पाता, इसके पहले ही सिर में एक के बाद एक कई प्रहार कर दिये। हमले को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। आरोपी को पुलिस ने गुरुवार की शाम को अमलोरी क्षेत्र से हिरासत में ले लिया है। उससे। पूछताछ की जा रही है।
Singrauli News : बरगवां के गोदवाली में 2 युवकों के मिले शव! ढाबे में कार्य करते थे दोनों युवक