Singrauli News : बरगवां के गोदवाली में 2 युवकों के मिले शव! ढाबे में कार्य करते थे दोनों युवक

Singrauli News : गुरुवार सुबह बरगवां थाना क्षेत्र के गोदवाली अंतर्गत एक ढाबे के ऊपर बने कमरे में दो युवकों के शव मिला है। बताया जाता है जिसमें एक की उम्र 18 वर्ष तो वही दूसरा 16 वर्ष का नाबालिक था दोनों ही युवक यहां स्थित ढाबे में कार्य करते थे।

 सूचना मिलते ही बरगवां निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा ने सदलबल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। निरीक्षक शिव पूजन मिश्रा के मुताबिक मृतक मिथुन बैगा पिता राम रतन बैगा एवं उसका 16 वर्षीय साथी चितरंगी के रहने वाले थे, जो ढाबे के ऊपर बने कमरे में रात को खाना खाने के बाद सो गए थे। पुलिस को कमरे के बाहर से एक सिगड़ी भी बरामद हुई है।

कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से हुई मौत

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कमरे में रखी हुई अंगीठी के कारण दोनों की मृत्यु हुई है। अंगीठी से निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के प्रभाव से यह हादसा हुआ। जब दोनों युवक कमरे में सो रहे थे, तब इस गैस ने उनके शरीर को प्रभावित किया और वे सोते हुए ही दम तोड़ गए।

यह गैस एक जहरीली गैस होती है, जो हवा में घुलकर सांस लेने से शरीर में ऑक्सीजन की कमी कर देती है, जिससे व्यक्ति की मौत हो जाती है। यह गैस बिना किसी गंध के होती है, इसलिए इसे महसूस करना मुश्किल होता है। अंगीठी से निकलने वाली यह गैस कमरे में भर गई और दोनों युवकों की मौत का कारण बनी।

Singrauli News : सिंगरौली में चलती हाइवा वाहन में लगी भीषण आग

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार