Singrauli News : बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत जोबगड़ ग्राम में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर जीजा ने अपने ही साले जानलेवा हमला कर दिया। मामला दोनों पक्षों के बीच पुराने जमीन विवाद को लेकर था, जिसका प्रकरण देवसर न्यायालय में लंबित बताया जा रहा है। जीजा द्वारा किए गए इस हमले में जहां 60 वर्षीय रामकृपाल गुर्जर पिता ज्ञानदत्त गुर्जर बुरी तरह से घायल हो गया था, उसे इलाज हेतु ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है, वहां उसकी स्थिति अभी स्थिर बताई जा रही है। बरगवां पुलिस ने इस मामले में आरोपी जीजा राजेश्वर गुर्जर समेत बृजेश गुर्जर, पुष्पेंद्र गुर्जर के विरुद्ध धारा 109, 126(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत कर लिया था। वही पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एसडीओपी कृष्ण कुमार पांडे के मार्गदर्शन में बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने सभी आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।
पुलिस ने इस घटना के कुछ समय बाद ही आरोपी राजेश्वर प्रसाद गुर्जर पिता-मनी गुर्जर उम्र- 62 वर्ष को हिरासत में लेकर पछता शुरू कर दी थी, जिसे आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। वही इस घटना में अभियुक्त अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
उक्त कार्यवाही में बरगवां निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के साथ उपनिरीक्षक इंद्रलाल मांझी, सहायक उपनिरीक्षक विशेश्वर प्रसाद, प्रधान आरक्षक सचिन सिंह, आलोक चौबे, अनूप मिश्रा आरक्षक अरविंद यादव का अहम योगदान रहा।
Singrauli News : सिंगरौली में बिजली विभाग की खुली पोल! तार टूट कर गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत