Singrauli Tourist Spots in Winter : सर्दियों के मौसम में भूल जाएं नैनीताल और मनाली! एक बार सिंगरौली के इन खूबसूरत पर्यटन स्थलों का करें दीदार

Singrauli Tourist Spots in Winter : नमस्कार दोस्तों आप लोगों का स्वागत है सहर्ष न्यूज़ में, आज के इस लेख में हम आपको मध्य प्रदेश ऐसे पर्यटन स्थल के बारे में बताएंगे जो नैनीताल और मनाली से कतई कम नहीं हैं। हम बात कर रहे हैं मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के पर्यटन स्थलों के बारे जहां पर सिर्फ मध्य प्रदेश वासी ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं। यदि आप भी मध्य प्रदेश की सिंगरौली जिले के किसी ऐसे पर्यटन स्थल की तलाश में है जहां पर जाकर आप स्वर्ग की अनुभूति प्राप्त कर सके, तो आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे पर्यटन स्थलों के बारे में बताएंगे जहां पर आप अपना कीमती समय व्यतीत करके आनंद की अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में स्थित कुछ पर्यटन स्थलों के बारे में….

गोविंद बल्लभ पंत सागर (Govind Ballabh Pant Sagar / Rihand Dam )

Singrauli Tourist Spots in Winter

अगर सिंगरौली जिले के पर्यटन स्थल की बात करें तो सबसे पहले नंबर पर रिहंद बांध आता है जिसे गोविंद बल्लभ पंत सागर कहा जाता है। यह बांध भारत की सबसे बड़ी कृत्रिम झील है। रिहंद बांध/गोविंद बल्लभ पंत सागर, भारत के उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पिपरी में स्थित एक कंक्रीट गुरुत्वाकर्षण बांध है। वैसे तो रिहंद डैम जलाशय क्षेत्र मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर है। लेकिन यह सिंगरौली जिले के अंतर्गत भी आता है इसीलिए इस जलाशय को सिंगरौली जिले का मुख्य पर्यटन स्थल माना जाता है। आप जब कभी भी सिंगरौली जिले में जाएं तो अपना कीमती समय निकालकर एक बार रिहंद डैम या गोविंद बल्लभ पंत सागर में घूमने अवश्य जाएं क्योंकि यहां जाते ही यहां की ऊंची ऊंची पर्वत और लहराती हुई नदियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं। आप इस स्थान पर बस मोटरसाइकिल या खुद की वहां से भी जा सकते हैं। रिहंद डैम में केवल सिंगरौली बासी और मध्य प्रदेश वासी ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए जाते हैं।

Singrauli Job Fair : 13 नवम्बर 2024 को आयोजित होगी एक दिवसीय रोजगार मेला सह कैरियर प्रदर्शनी

वन देवी सिंगरौली पर्यटन स्थल (Van Devi Singrauli)

Singrauli Tourist Spots in Winter

वहीं दूसरे नंबर पर सिंगरौली जिले का वनदेवी पर्यटन स्थल आता है जो रिहंद डैम के समीप स्थित है वन देवी का मंदिर जंगलों के बीचो-बीच स्थित है जो दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और मनमोहक है यह मंदिर काफी ज्यादा प्राचीनतम है कहां जाता है कि वनदेवी रिहंद डैम की रक्षा करती हैं इसके अलावा यह भी कहा जाता है कि जब भी रिहंद डैम या गोविंद बल्लभ पंत सागर में कोई भी मुसीबत आने को होती है तब वन देवी ही डैम की रक्षा करती हैं। जो लोग रिहंद डैम पर्यटन स्थल में घूमने जाते हैं वे लोग वन देवी की इस प्राचीनतम मंदिर में वन देवी का दर्शन करने अवश्य जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि जो भी पर्यटक वनदेवी मां के दर्शन करने जाते हैं और सच्चे मन से उनसे कामना करते हैं तो उनकी मनोकामना वन देवी मां जल्द ही पूर्ण करती हैं।

संजय नेशनल पार्क सिंगरौली (Sanjay National Park Singrauli)

Singrauli Tourist Spots in Winter

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में संजय नेशनल पार्क नामक एक खूबसूरत और मनमोहन पार्क है जहां पर पर्यटकों की आए दिन भीड़ लगी होती है यदि आप सिंगरौली जिले के मूल निवासी है या दूसरे जिले से आप सिंगरौली जिले में घूमने आए हुए हैं तो आप सिंगरौली जिले में स्थित संजय नेशनल पार्क मैं घूमने अवश्य जाएं क्योंकि संजय नेशनल पार्क में आपको वह सभी चीज देखने को मिलेगी जिसकी आपको तलाश थी। यहां पर जानवरों की मूर्तियों से लेकर के खूबसूरत पुष्प, पेड़-पौधे एवं झूले मिलेंगे जो बच्चों के साथ-साथ बड़ों के मन को भी मोह लेंगे। या तो यूं कहें कि शहर की चक चांद से दूर कुछ सुकून के समय आप यहां पर बिता सकते हैं। और अपने परिवार को एक अलग एहसास दिला सकते हैं आप जब भी सिंगरौली जिले में आए तो संजय नेशनल पार्क में घूमने अवश्य जाएं यहां पर आप अपने निजी वाहन, कार, बाइक या बस से भी जा सकते हैं।

Singrauli News : सिंगरौली में बिजली विभाग की खुली पोल! तार टूट कर गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार